Partition

विभाजन की विभीषिका पर चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ

  • केंद्रीय संचार ब्यूरो और उत्तर पश्चिम रेलवे का आयोजन
  • प्रदर्शनी का उद्घाटन जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने किया

जोधपुर(डीडीन्यूज),विभाजन की विभीषिका पर चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ। केंद्रीय संचार ब्यूरो और उत्तर पश्चिम रेलवे,जोधपुर मंडल के संयुक्त तत्वावधान में 13 एवं 14 अगस्त 2025 को “विभाजन की विभीषिका” चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन आज कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक श्री अनुराग त्रिपाठी ने किया। उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।

यह भी पढ़िए – आजादी का अमृत महोत्सव के तहत तिरंगा यात्रा रैली

प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर अनुराग त्रिपाठी ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन के समय हजारों वर्षों से साथ रह रहे लोग 1947 में विभाजित हुए। विभाजन के दौरान लाखों लोग मारे गए और लाखों को पलायन करना पड़ा। यह प्रदर्शनी उस ऐतिहासिक त्रासदी का सजीव चित्रण है,जो हमें एकता और सहयोग के महत्व का संदेश देती है। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि इस प्रदर्शनी का अवलोकन करें और इसके संदेश को जन-जन तक पहुँचाएँ।

मीडिया एवं संचार अधिकारी आशीष वर्मा ने कहा कि “विभाजन की विभीषिका” चित्र प्रदर्शनी केवल इतिहास के पन्नों का प्रदर्शन नहीं है, बल्कि उन लाखों-करोड़ों भारतीयों के दुःख,बलिदान और साहस का जीवंत दस्तावेज है। यह हमें उस समय की सच्चाई से रूबरू कराती है,ताकि हम आँकड़ों के साथ-साथ उन चेहरों,आँखों और कहानियों को भी देख सकें जो इस विभीषिका का हिस्सा थीं। उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शनी हमें प्रेरित करती है कि हम देश की एकता,अखंडता और भाईचारे को सर्वोपरि रखें।

इस अवसर पर माई भारत द्वारा नाश मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत शपथ भी दिलवाई गई। इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी अभिषेक गांधी एवं सहायक कार्मिक अधिकारी नरेंद्र सिवासिया भी मौजूद थे।

इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय आशु सिंह की धर्मपत्नी सज्जन कंवर का भी स्वागत किया गया। रेलवे के स्काउट गाइड्स द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई। उन्हें मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे,केंद्रीय संचार ब्यूरो, जोधपुर के अधिकारी व कर्मचारी एवं आमजन उपस्थित थे।


विज्ञापन के लिए 9414135588 पर संपर्क कीजिए 

Related posts:

मारवाड़ पेडियाट्रिक सोसाइटी के डॉ.रमेश बाहेती बने अध्यक्ष

January 26, 2026

महावीरपुरम में हर्षोल्लास से मनाया 77वां गणतंत्र दिवस

January 26, 2026

राष्ट्रीय अस्मिता के प्रतीक: संविधान,राष्ट्रध्वज और राष्ट्रगान

January 26, 2026

गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में केबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल मुख्य होंगे अतिथि

January 26, 2026

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शहर में आकर्षक रोशनी

January 26, 2026

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जीवंत हुई राजस्थानी संस्कृति

January 26, 2026

गणतंत्र दिवस का जिलास्तरीय समारोह उम्मेद स्टेडियम में होगा

January 26, 2026

शादी समारोह में आए बावर्ची की स्वीमिंग पूल में डूबने से मौत

January 26, 2026

सखी केंद्र में आकर भतीजी के सामने भाई की पत्नी से आपत्ति जनक हरकतें,केस दर्ज

January 26, 2026