नयी उत्कृष्ट फेको मशीन का उद्धघाटन

जोधपुर,नयी उत्कृष्ट फेको मशीन का उद्धघाटन। शहर के ताराबाई देसाई नेत्रालय में आंखों की शल्य क्रिया में उत्कृष्टता लाने के लिए यहां एक और ऐलकान की अत्याधुनिक फेको मशीन का मंगलवार को उदघाटन किया गया।

इसे भी पढ़ें – कड़ाके की ठंड में बांटे कम्बल

ताराबाई नेत्रालय पिछले 44 वर्षों से पश्चिमी राजस्थान के विभिन्न शहरों, गाँव और ढाणियों में निःशुल्क शिविर लगाकर मोतिया बिंदु से ग्रषित रोगियों की निशुल्क शल्य क्रिया करके दृष्टि बचाने का उत्तम कार्य कर अनुकरणीय सेवाएं दे रहा है।

नेत्रालय निर्देशक डॉ.संजीव देसाई ने बताया कि शल्य क्रिया में उत्कृष्टता लाने के लिए नेत्रालय ने एक और ऐलकान की अत्याधुनिक फेको मशीन उपलब्ध की है। विश्व की सबसे बेहतरीन यह मशीन अब इस नेत्रालय में दूसरी ऐसी सर्वश्रेष्ठ मशीन है। जिससे शिविरों में निशुल्क शल्य क्रिया की जायेगी।

इस मशीन का उद्धघाटन आज अमेरिकी नेत्र विशषज्ञ डॉ.लॉरेंस शार्टज ने हॉस्पिटल प्रांगण में आमंत्रित मेहमानो की उपस्थिति में फीता काट कर किया। मशीन की सराहना करते हुए डॉ.लॉरेंस शार्टज ने कहा कि भारत में अंधता की मात्रा सर्वाधिक है। इस मशीन से शिविरों में की गई शल्य क्रिया की गुणवत्ता कई गुणा बढ़ेगी। डॉ.लॉरेंस शार्टज अपनी निशुल्क सेवाएं जोधपुर में 20 दिसंबर 2024 तक प्रदान करेंगे।