inauguration-of-new-court-building-in-pichiak

पिचियाक में नए न्यायालय भवन का लोकार्पण

  • सर्वोच्च न्यायालय के न्यायायाधीश दिनेश माहेश्वरी वर्चुअली उपस्थित हुए
  • राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पंकज मित्थल ने किया लोकार्पण

जोधपुर,जिला न्यायक्षेत्र की तालुका बिलाड़ा में जोधपुर-जयपुर नेशनल हाईवे पर शनिवार को राजस्व ग्राम पिचियाक में न्यायालयों के लिए नवनिर्मित भवन का लोकार्पण समारोह आयोजित हुआ। समारोह सर्वोच्च न्यायालय,नई दिल्ली के न्यायाधीश दिनेश माहेश्वरी के सान्निध्य में आयोजित किया गया। न्यायायाधीश दिनेश माहेश्वरी कार्यक्रम में वर्चुअली उपस्थित हुए।

ये भी पढ़ें- हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री में लगी भीषण आग

राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पंकज मित्थल द्वारा फीता काटकर समारोह का शुभारंभ किया गया। मुख्य न्यायाधीश के साथ राजस्थान उच्च न्यायालय के प्रशासनिक न्यायाधीश संदीप मेहता बतौर गणमान्य अतिथि एवं पीपी चौधरी, सांसद पाली एवं पूर्व विधि राज्य मंत्री बतौर विशिष्ठ अतिथि एवं राघवेन्द्र काछवाल,जिला एवं सेशन न्यायाधीश,जोधपुर जिला,सुनील बेनीवाल,अध्यक्ष,बार काउन्सिल ऑफ राजस्थान,संजय चौधरी अध्यक्ष बार एसोसिएशन बिलाड़ा उपस्थित थे।

inauguration-of-new-court-building-in-pichiak

स्वागत संबोधन

समारोह में स्वागत उद्बोधन देते हुए जिला एवं सेशन न्यायाधीश जोधपुर जिला,राघवेन्द्र काछवाल ने उपस्थित न्यायाधिपतिगण,सांसद, अधिवक्ता, प्रशासनिक एवं न्यायिक अधिकारी एवं समस्त गणमान्य एवं आगन्तुकों का स्वागत किया।

ये भी पढ़ें- प्रदेश मेें चल रहा जंगल राज,जनता आक्रोश में-अरूण सिंह

उन्होंने बताया कि बिलाड़ा के इस नवीन न्यायालय के लिए भूमि एवं निर्माण कार्य के लिए न्यायाधीश संदीप मेहता एवं विजय विश्नोई की अहम एवं अग्रणी भूमिका रही है क्योंकि इनके मार्गदर्शन से ही भवन निर्माण कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण हुआ है। उन्होंने यह भी बताया कि भूमि आवंटित करवाने एवं निर्माण के लिए बजट आदि के संबंध में न्यायाधीशों एवं पाली सांसद पीपी चौधरी का पूर्ण सहयोग रहा।

नवनिर्मित भवन के लिए दी बधाई

अपने वर्चुअल माध्यम से मुख्य उद्बोधन में सर्वोच्च न्यायालय,नई दिल्ली के न्यायाधीश दिनेश माहेश्वरी ने जोधपुर जिला न्यायक्षेत्र के न्यायिक अधिकारी,बिलाड़ा बार के अधिवक्ता आदि को नवनिर्मित न्यायालय भवन के लिए बधाई प्रेषित की तथा आशा जताई कि इस नवनिर्मित न्यायालय भवन में पीठासीन अधिकारी, अधिवक्ता,कर्मचारियों को कार्य सुचारू रूप से करने के लिए उचित वातावरण प्राप्त होगा एवं न्यायहितधारकों सहित आमजन को भी सुविधा मिलेगी। उन्होंने वर्चुअल माध्यम से जोड़ने एवं लाईव प्रसारण के लिए जोधपुर जिला न्यायक्षेत्र के अधिकारियों एवं तकनीकी कर्मचारियों का साधुवाद किया।

ये भी पढ़ें- लिव इन रिलेशन में रहने वाली महिला ने लगाया फंदा

न्यायमन्दिर क्षेत्र की जनता के लिए साबित होगा मील का पत्थर

न्यायाधीश पंकज मित्थल द्वारा लोकार्पण समारोह एवं बिलाड़ा की पावन धरा पर आमंत्रित करने के लिए राघवेन्द्र काछवाल एवं पुखराज गहलोत,अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश,बिलाड़ा को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि यह नवनिर्मित न्यायमंदिर बिलाड़ा की जनता के लिए मील का पत्थर साबित होगी। नवीन भवन तक पहुंचने में आमजन को काफी सुगमता रहेगी।

उन्होंने न्यायाधीश दिनेश माहेश्वरी को भी धन्यवाद दिया कि उनकी प्रेरणा से लोकार्पण समारोह इतनी भव्यता से आयोजित किया गया है, जिसमें बिलाड़ा की आम जनता को भी आमंत्रित किया गया।

विशाल शेड बनवाने में सांसद मद में 10 लाख की घोषणा

इसी क्रम में पीपी चौधरी द्वारा अपने उद्बोधन में नवनिर्मित भवन के संलग्न अभियोजन भवन,अधिवक्ता कक्ष, लाइब्रेरी आदि के बनने से पूर्व सांसद कोटे से 10 लाख रुपये दे कर विशाल शेड लगवाये जाने की घोषणा की। जिससे अधिवक्ताओं,पक्षकारों आदि के लिए बैठने की सुविधा दी जा सके।

ये भी पढ़ें- निजी अस्पताल की सफाईकर्मी से सामूहिक दुष्कर्म

इस अवसर पर ये थे उपस्थित

समारोह में अधिकारियों के अतिरिक्त चन्द्रप्रकाश श्रीमाली,रजिस्ट्रार जनरल राजस्थान उच्च न्यायालय,जोधपुर ब्रजेन्द्र कुमार जैन,प्रमुख सचिव,मुख्य न्यायाधीश राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर, जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता,पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल,मुकेश कुमार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट,जोधपुर जिला सहित जोधपुर जिला न्यायक्षेत्र के समस्त न्यायिक अधिकारी उपस्थित थे।

कार्यक्रम में बिलाड़ा बार के अधिवक्तागण,पुलिस एवं प्रशासन, एनसीसी के अधिकारी एवं कैडेट्स, स्काउट्स एवं गाईड्स,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,जोधपुर जिला मुख्यालय एवं तालुका बिलाड़ा के न्यायिक कर्मचारी आदि उपस्थित थे। वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग एवं लाईव प्रसारण जोधपुर डीओआईटी टीम एवं सिस्टम असिस्टेन्ट शिव सिंह, जिला एवं सेशन न्यायालय जोधपुर जिला द्वारा प्रबंधित किया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews