कन्या चरित्र निर्माण एवं योग शिविर का शुभारंभ

जोधपुर,आर्य वीर दल जोधपुर की ओर से 25 से 30 दिसंबर तक होने वाले कन्या-चरित्र निर्माण एवं योग शिविर रविवार को महामंदिर स्थित सुमेर शिक्षण संस्थान में शुरू हुआ। शुभारंभ जोधपुर शहर विधायक मनीषा पंवार,कन्या भु्रण हत्या रोको व बेटी बचाओं आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम आर्या व संयोजक प्रवेश आर्या ने ऊँ ध्वजारोहण के साथ शिविर का शुभारंभ किया।

शिविर संयोजक डॉ.लक्षमण सिंह आर्य ने बताया कि वैदिक यज्ञ व ऊँ राष्ट्रगान के साथ ध्वजारोहण किया गया। आर्य वीर दल के संस्थापक कर्मयोगी मदन सिंह आर्य व कर्मवीर रामसिंह आर्य के जयकारे लगाकर कन्याओं द्वारा श्रद्वांजलि दी गई।

ये भी पढ़ें- मानसिक रोगी ने फंदा लगाकर दी जान

inauguration-of-girl-character-building-and-yoga-camp

इस दौरान आर्य प्रतिनिधि सभा राजस्थान के उपप्रधान नारायण सिंह आर्य ने शिविरार्थी कन्याओं को आत्मरक्षा के गुर व वैदिक शिक्षा का महत्व की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 30 दिसंबर तक चलने वाले आवासीय शिविर में कन्याओं को वेद विद्वानों द्वारा नियमित रूप से शारीरिक, आत्मिक व बौद्विक ज्ञान दिया जाएगा। इस दौरान आर्य वीरांगना दल की संचालक हिमांशी आर्या,अध्यक्ष लीला भाटी के साथ अन्य महिला पदाधिकारी शिविर में मौजूद थी।

inauguration-of-girl-character-building-and-yoga-camp

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews