• पंचायत चुनाव-2021
  • शुरू की तैयारियां
  • जिला परिषद के वार्ड नम्बर 12,14,27 के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन

जोधपुर, राजस्थान पंचायत चुनाव-2021 के अन्तर्गत जोधपुर जिला में होने वाले चुनाव में भाजपा की जीत की रणनीति को लेकर चुनाव संचालन के लिये भाजपा जोधपुर देहात का प्रधान चुनाव कार्यालय उम्मेद हेरिटेज स्थित खींवसर हॉउस में खोला गया। जहां पर जिला चुनाव प्रभारी व अजमेर विधायक वासुदेव देवनानी एवं जिला चुनाव सहप्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष माधोराम चौधरी द्वारा उद्घाटन किया गया। जिला परिषद के वार्ड नम्बर 12,14,27 का चुनाव कार्यालय का भी उद्घाटन किया गया।

भाजपा प्रधान चुनाव कार्यालय

मीडिया संयोजक रमेश विश्नोई व राजेन्द्र जांगिड ने बताया कि उद्घाटन के मौके पर चुनाव प्रभारी वासुदेव देवानानी ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि प्रदेश की जनता कांग्रेस के कुशासन से त्रस्त हो चुकी है, आम जन सेवा भाव से सबका साथ सबका विकास के भाव को लेकर भाजपा ने चुनाव मैदान में प्रत्याशीयों को उतारा है। केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा आम जन के लिये किये गये कार्यों एवं विकास के मुद्दों को लेकर भाजपा चुनाव लड़ रही है और चुनाव में विजय हासिल करेंगी। जिला परिषद की सभी सीटों तथा सभी 21 पंचायत समितियों में भाजपा के प्रधान बनेंगे।

भाजपा प्रधान चुनाव कार्यालय

प्रधान चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर भाजपा देहात दक्षिण जिलाध्यक्ष जगराम बिश्नोई, उत्तर जिलाध्यक्ष मनोहर पालीवाल, भाजपा संभाग मीडिया प्रभारी जगदीश धाणदिया, देहात दक्षिण महामंत्री धनराज, डॉ. सोलंकी सोहन चौधरी, उ जसवंत सिंह इन्दा, जिला चुनाव संयोजक त्रिभुवन सिंह भाटी, जिला उपाध्यक्ष रावतराम बिजारिया, प्रदेश मंत्री सिकन्दर बक्स, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अरविन्द बर्रा, जिला उपाध्यक्ष जोधपुर शहर नरेश सुराणा, आईटी संयोजक विकास चाण्डा, जिला मंत्री रमेश विश्नोई, राजेन्द्र जांगिड़ सहित अन्य कई कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजुद थे।

ये भी पढें – उमस व गर्मी बढऩे लगी, बारिश की आस बढ़ी

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews