inauguration-of-automatic-tissue-processor-and-rotary-mycotome-machines

ओटोमेटिक टिश्यू प्रोसेसर एवं रोटेटरी माइकोटोम मशीनों का लोकार्पण

जोधपुर,महात्मा गांधी चिकित्सालय में एक ओटोमेटिक टिश्यू प्रोसेसर एवं एक रोटेटरी मोइकोटोम मशीन का लोकार्पण बुधवार को किया गया। इसके लिए विधायिक सूर्यकान्ता व्यास द्वारा विद्यायक फण्ड से 35 लाख रुपये की राशि उपलब्ध करवायी गयी। लोकार्पण सामारोह में डा.एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा. दिलीप कच्छवाहा, महात्मा गांधी चिकित्सालय की अधीक्षक डा.राजश्री बेहरा,अतिरिक्त प्रधानचार्य डा.आनन्द राज कल्ला, एवं डा.योगीराज जोशी तथा विभागाध्यक्ष पैथोलोजी विभाग डा. मधु गुप्ता भी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें- डयूटी कर लौट रहे युवक को स्कार्पियो चालक ने उछाला

अधीक्षक डा. राजश्री बेहरा ने बताया की उक्त उपकरणों की महात्मा गांधी चिकित्सालय में स्थापना से बायोप्सी की जाँच उपलब्ध मानव संसाधन द्वारा ही की जा सकेगी जिससे राज्य सरकार पर भी अतिरिक्त वित्तीय भार नहीं पड़ेगा। पूर्व में यह जांच केवल मेडिकल कॉलेज के पैथोलोजी विभाग में ही की जाती थी। इस उपकरण की स्थापना से मेडिकल कॉलेज में जांच कार्य का भार कम होगा तथा जांच रिपोर्ट भी 3-4 दिन में मिल सकेगी। राज्य सरकार पर किसी प्रकार का अतिरिक्त वित्तीय भार नहीं पड़ेगा। प्राचार्य डा.दिलीप कच्छवाहा ने विद्यायक का अभार व्यक्त किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews