भारी बारिश के मद्देनजर शेखावत ज़िला प्रशासन के संपर्क में
- ज़िला कलेक्टर से लिया फीडबैक
- आमजन से सावधानी बरतने का आह्वान
- पार्षदों से भी फ़ोन पर की बात
जोधपुर, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोधपुर में भारी वर्षा के मद्देनजर आमजन को ध्यान रखते हुए सावधानी बरतने का आह्वान किया है। जोधपुर की स्थिति को लेकर शेखावत निरंतर जिला कलेक्टर एवं निगम प्रशासन के संपर्क में हैं। उन्होंने आज सुबह महापौर और निगम के पार्षदों से भी फ़ोन पर बातचीत की।
केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत दिल्ली में हैं, लेकिन यहां पर देर रात और आज तड़के हुई भारी बारिश को देखते आमजन से सावधानी बरतने का आह्वान किया है।
शेखावत ने आज सुबह जोधपुर की स्थिति को लेकर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता से फोन पर बात करके फीडबैक लिया और जरूरत पड़ने पर तत्परता से मदद करने के निर्देश दिए। उन्होंने पल-पल की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने महापोर एवं पार्षदों से भी बात की और उन्हें आमजन की सहायता करने और अपने अपने वार्ड क्षेत्र में हर स्थिति पर नज़र रखने का आग्रह किया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews