जोधपुर, कुड़ी भगतासनी के नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर में चल रही श्रीमद्भागवत महापुराण और नैनी बाई का मायरा कथा में शनिवार को सुखदेव जन्म,वेदव्यास अवतार के प्रसंग सुनाए।

Shrimad-Bhagwat-Maha-Purana-story-Sukhdev-was-born-narrated-the-incident-of-Ved-Vyas-avatar.jpg

आयोजक गौभक्त पं. श्रवण कुमार गौड़ और अशोक मेघवाल ने बताया कि महंत हीरादास के पावन सानिध्य में आयोजित कथा में कथावाचक संत दयाराम सुबह 11:30 बजे से शाम 4 बजे तक श्रीमद्भागवत महापुराण और शाम 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक नैनी बाई का मायरा कथा का वाचन कर रहे हैं। भागवत कथा में प्रथम दिन भागवत महात्म्य, धुंधकारी गौकर्ण ज्ञान वैराग्य और दूसरे दिन सुखदेव महाराज जन्म, वेदव्यास अवतार, राजा परीक्षित महाराज की कथा और रात्रि में मायरे के दौरान भक्त नरसी मेहता जन्म व कोकल्या महाराज द्वारा मायरे के निमंत्रण का प्रसंग सुनाया। प्रसंग के दौरान महेंद्र गौड़ और मंजु डागा ने भजनों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर भामाशाह रेवतमल गौड़, देवकिशन गौड़ और प्रोफेसर शांति देवी गौड़ अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस आयोजन में समिति के नेमीचंद गौड़, लेखराज जांगिड, मंदिर सेवा समिति के सदस्य, क्षेत्रवासी और महिला मंडल व्यवस्था में सहयोग दे रहे हैं।