मुख्य समारोह में प्रभारी मंत्री करेंगे ध्वजारोहण,गणतंत्र दिवस समारोह की सभी तैयारियां पूर्ण
जोधपुर, गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी की प्रातः 9 बजकर 5 मिनट पर प्रभारी मंत्री एवं तकनीकी शिक्षा, आयुर्वेद व भारतीय चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग उम्मेद राजकीय स्टेडियम में ध्वजारोहण करेंगे तथा परेड निरीक्षण करने के बाद सलामी मंच पर मार्च पास्ट की सलामी लेगें।
जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर होने वाले कार्यक्रम की मंगलवार को फुलड्रेस रिहर्सल आयोजित कर अंतिम रूप दिया गया। उम्मेद राजकीय स्टेडियम में कार्यक्रम आयोजन स्थल का एडीएम प्रथम मदन लाल नेहरा, एडीएम सिटी द्वितीय सत्यवीर यादव एवं डीसीपी पूर्व भूवन भूषण ने उम्मेद स्टेडियम का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि समारोह की सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। समारोह के दौरान कोविड-19 की गाईडलाईन की अनुपालना में सोशल डिस्टेसिंग की पूर्ण पालना के साथ कार्यक्रम में आने वाले सभी को फेस मास्क लगाना अनिवार्य होगा।
समारोह में मुख्य अतिथि ध्वजारोहण के बाद आरएसी, राजस्थान पुलिस महिला व पुरूष, होमगार्ड महिला व पुरूष, ग्रामीण पुलिस, एनसीसी, स्काउट, गाईड की टुकड़ियों का निरीक्षण कर सलामी लेगें। आरएसी राजस्थान पुलिस सुमधुर बैंड वादन करेंगी। इस अवसर पर एडीएम प्रथम मदनलाल नेहरा द्वारा राज्यपाल का संदेश पठन किया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि का संबोधन भी होगा। समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक झाँकिया भी निकाली जाएगी।
जिला कलेक्टर ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण में बढोतरी के कारण इस वर्ष 26 जनवरी, 2022 गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर प्रशंसा पत्र वितरण का कार्यक्रम स्थागित किया जाता है, किन्तु जिला प्रशासन जोधपुर समस्त जन प्रतिनिधिगण, समाजसेवी, स्वंयसेवी संगठन एवं भामाशाह के कोरोना महामारी में आपातकालीन व अन्य आवश्यक कार्यो में सहयोग के लिए और समस्त हेल्थ कोरोना वारीयर्स, कोरोना संकट में साथ देने वाले सभी विभागो व मीडियाबंधुओं द्वारा कोरोनाकाल में उत्कृष्ट कार्यो व सराहनीय योगदान के लिए धन्यवाद ज्ञापित करता है। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने सभी नागरिकों से कहा कि कोविड टीकाकरण अवश्यक करवाये व कोविड गाइडलाइन की पालना करें।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews