लोककला के महाकुंभ में सूर्यनगरी के कलाप्रेमियों ने किया शाही स्नान

लोकानुरंजन मेले का दूसरा दिन

जोधपुर,शहर के टाउन हॉल परिसर में शनिवार को खुले प्रांगण में तीन दिवसीय लोकानुरंजन मेले के दूसरे दिन दर्शकों का हुजूम उमड़ पड़ा। तीन दिवसीय इस राष्ट्रीय मेले में शनिवार को दूसरे दिन टाउनहॉल परिसर का अनोखा नज़ारा दिखा।

लोककला के महाकुंभ में सूर्यनगरी के कलाप्रेमियों ने किया शाही स्नान

देश के 11 प्रदेशों के 800 से ज्यादा लोक कलाकारों के गायन,लोकवादन और लोक नृत्यों के साथ ही ज़ादू,तोता ज्योतिष और कठपुतली की प्रस्तुतियां तो सराहनीय थी ही,बच्चों और महिलाओं को सबसे ज्यादा आकर्षित किया स्वांग रचे कलाकारों ने। कहीं अकबर बीरबल खड़े दिखे तो कहीं चार्ली चैपलिन बना हुआ था,लंगूर बने युवक की उछलकूद और बंदर की शरारत से कई बार तो महिलाएं भी चौंक पड़ी जब उन्हें पता चला तो मुस्करा पड़ी। झारखंड के कलाकारों का छऊ नृत्य ने दर्शकों को रोमांचित किया। टाउन हॉल के पोर्च में नगाड़ा बादन की गूंज दूर-दूर तक सुनाई दे रही थी।

लोककला के महाकुंभ में सूर्यनगरी के कलाप्रेमियों ने किया शाही स्नान

दूसरे सत्र में प्रेक्षाग्रह के मंच पर राजस्थान के थार से कश्मीर की वादियों,झारखण्ड, उत्तराखण्ड की सांस्कृतिक भूमि,हरियाणा का धमाल, गुजरात के कमाल,महाराष्ट्र की सुंदर लचक व पंजाब की चुस्ती ने दर्शकों को असीम आनंद से भर दिया। लंगा गायन,रूफ नृत्य,भवाई नृत्य,डांग नृत्य,भांगड़ा,चरी,कांगड़ा,दीपक नृत्य,जौनसारी नृत्य,सांगी,घूमर आदि नृत्यों को लोगों ने भावविभोर होकर देखा।

लोककला के महाकुंभ में सूर्यनगरी के कलाप्रेमियों ने किया शाही स्नान

कलाकार भुगड़े खा,रुबिका मुश्ताक,अदिति,हरिहर बा बा, नवीन आदि थे। आरम्भ में अकादमी सचिव अनिल जड़ित ने स्वागत व कार्यक्रम प्रभारी रमेश कंदोई ने आभार व्यक्त किया। व्यवस्था अरुण पुरोहित, संचालन प्रमोद सिंघल व बिनाका जैश ने किया। रविवार को प्रेक्षागृह के अंदर मंच पर कलाकारों की प्रस्तुतियां होंगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews