जोधपुर, जेआईए की 64वीं वार्षिक साधारण सभा बुधवार को इस्कॉन सर्जिकल्स लिमिटेड के निदेशक व समाजसेवी एसएल जैन की अध्यक्षता में जोधपुर इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन सभागार में आयोजित की गई।
वार्षिक साधारण सभा का शुभारम्भ जेआईए पदाधिकारियों ने मां भारती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया।
प्रारम्भ में अध्यक्ष एनके जैन ने उद्यमियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि 11 जनवरी 1958 को स्थापित पश्चिमी राजस्थान के महत्वपूर्ण औद्योगिक संघठन जोधपुर इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन की 64वीं वार्षिक साधारण सभा में सभी का हार्दिक स्वागत व अभिनन्दन किया।

उन्होंने चलचित्र के माध्यम से वर्ष भर में आयोजित कार्यक्रमों जैसे पर्यावरणए प्रदूषण,औद्यौगिक स्वच्छता के तहत डोर टू डोर कचरा संग्रहण अभियान, जोधपुर सिटी नॉलेज एंड इनोवेशन क्लस्टर व आईआईटी के सहयोग से जोधपुर के पर्यावरण प्रदूषण और अपशिष्ट जल प्रबंधन पर आयोजित संगोष्ठी आदि की कुछ झलकियां प्रस्तुत की।
इसके साथ ही उन्होंने वर्ष भर में एसोसिएशन द्वारा सामाजिक दायित्वों को निभाते हुए जिला प्रशासन व उनके अधीनस्थ अस्पतालो को 15.20 हजार फेस मास्क भेंट किये गये ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर के लिये डिस्टिल्ड वाटर की बोतलें, अति आधुनिक ऑक्सीजन जनरेटर, स्ट्रेचर, एरोसोल बॉक्स इत्यादि देने के बारे में जानकारी दी। इसके अतिरिक्त एसोसिएशन द्वारा आयोजित वैक्सीनेशन कैम्प में 400 लोगों को टीके लगवाये गये तथा रक्तदान शिविर में 101 यूनिट रक्तदान किया गया एवं थैलेसीमिया रोग से ग्रसित 5 बच्चो को एक वर्ष के लिये एसोसिएशन द्वारा गोद भी लिया गया है।

एनके जैन बतया कि 5 सितम्बर को एसोसिएशन जेसीकेसी आई. आईआईटी के बीच एक एमओयू साइन किया गया। इस एमओयू के तहत हमारे उद्योगां की समस्याओं के निदान, उत्पादकता में वृद्वि के वैज्ञानिक तरीके, गुणवत्ता वृद्वि, रिसर्च व इनोवेशन के लिये आईआईटी जोधपुर अपना पूर्ण सहयोग देगा।

जोधपुर में मेडिकल डिवाइस पार्क की स्थापना हो इसके लिये एसोसिएशन ने लम्बे समय से भरसक प्रयास किये। समय.समय पर एसोसिएशन ने जोधपुर सिटी नॉलेज एंड इनोवेशन क्लस्टर एवं आईआईटी के साथ मिलकर केन्द्र एवं राज्य सरकार के जन प्रतिनिधियो के समक्ष प्रतिवेदन प्रस्तुत किये। हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि केन्द्रीय स्तर पर हमारे जन प्रतिनिधी व जोधपुर के सभी संगठनों के सामूहिक प्रयास से हम केन्द्र सरकार से इस योजना की पात्रता प्राप्त करने में सफल होंगे।

सचिव सीएस मंत्री ने कार्यसूची अनुसार गत वार्षिक साधारण सभा की कार्यवाही का अनुमोदन कराया तथा एसोसिएशन द्वारा वर्ष भर के दौरान आयोजित किए गए कार्यक्रमों व औद्योगिक विकास के कार्यों की जानकारी देते हुए वार्षिक प्रतिवेदन ;2020.21 व अन्य अनुमोदन करवाये। इस अवसर पर एसोसिएशन के नये संरक्षक सदस्य मैसर्स उमा पॅालिमर्स लिमिटेड के श्रीपाल राज लोढा और मैसर्स इस्कॉन सर्जिकल लिमिटेड के एसएल जैन का व आजीवन सदस्य मैसर्स पूप्षा इन्टरनेशनल के विवेक भंसाली जेआईए के पूर्व अध्यक्षों द्वारा अभिनन्दन किया गया। एसोसिएशन द्वारा वर्ष 2020.21 के कार्यक्रमों के सर्वश्रेष्ठ आयोजनों के समन्वयक अनुराग लोहिया एवं कार्यकारिणी के उत्कृष्ट सदस्य अंकुर अग्रवाल व राहूल धूत का सम्मान एवं अभिनन्दन किया गया। कोषाध्यक्ष सोनू भार्गव ने वर्ष 2020.21 के वित्तीय विवरणों, लेखाद्ध का अनुमोदन सदन से पास करवाया। संचालन सह.सचिव अनुराग लोहिया ने किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews