• रीट परीक्षा के दौरान पूरे राज्य में रहे सुरक्षा के कड़े इंतजाम
  • एटीएस व एसओजी की कड़ी नजर थी बदमाशो पर
  • सूचना पर कई लोगों को पुलिस ने पकड़ा
  • बीकानेर पुलिस ने चप्पल में ब्ल्यूट्रुथ डिवाइस लगा नकल करा रहे 5 जनों को पकड़ा

जयपुर, राज्य के समस्त जिलों में रविवार को दो पारियों में आयोजित की गई राजस्थान अध्यापक पात्रता (रीट) परीक्षा सुव्यवस्थित तरीके से बेहतरीन सुरक्षा इंतजामो के साथ सम्पन्न हुई। प्रदेश में कहीं भी अप्रिय घटना नही घटी। पुलिस की ओर से सभी सेंटर्स पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे।

महानिदेशक पुलिस एमएल लाठर ने बताया कि सघन तलाशी के बाद सेंटर्स पर ड्यूटी कर पुलिस कर्मियों ने परीक्षार्थियों को सेंटर में प्रवेश दिया। इस दौरान पुलिस की टीमों ने जगह जगह गश्त की और जो भी अभ्यर्थी सेंटर पर नहीं पहुंच पा रहे थे उन्हें गंतव्य तक पहुंचाने में भी सहयोग किया। बोर्ड की ओर से लगभग सभी परीक्षा केन्द्रों और कमरों में सीसीटीवी लगाये गये थे। परीक्षा कक्ष से तमाम गतिविधियों का लाइव प्रसारण एक जगह देखकर मोनिटरिंग की जा रही थी।

लाठर ने बताया कि रविवार को आयोजित इस परीक्षा में सफल होने की उम्मीद लगाए बैठे युवाओं को न्याय दिलाने पुलिस मुख्यालय द्वारा जबरदस्त तैयारी की गई थी। पुलिस मुख्यालय की ओर से समस्त रेंज महानिरीक्षक, जिला एसपी और विशेषकर एटीएस व एसओजी को सख्त हिदायत दी गई थी कि परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करने वालों के विरुद्ध सख्ताई की जाए। नकल करने व कराने वाले लोगों की धरपकड़ की जाए। जिसके आशानुरूप सुखद परिणाम सामने आए है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

एडीजी कानून व्यवस्था सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की दृष्टि से किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। पुलिस और प्रशासन द्वारा किए गए बेहतर इंतजाम से राज्य की सबसे बड़ी परीक्षा निर्विघ्न सम्पन्न हुई है। एडीजी एसओजी अशोक राठौड़ ने बताया कि अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों पर कड़ी नजर रखी गई एवं सूचना प्राप्त होते ही धरपकड़ की त्वरित कार्यवाही की गई। इस परीक्षा में राज्य की समस्त पुलिस के चाक चौबंद रहने से जयपुर, बीकानेर, अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा, भरतपुर, प्रतापगढ़, जैसलमेर, सीकर, चूरू इत्यादि जिलों में पुलिस ने अलग गिरोह का खुलासा कर गिरोह के सदस्यों, अनुचित साधन अपनाने वाले परीक्षार्थियों व नकल करने वाले लोगों को गिरफ्तार किया। इनमे कई सरकारी कर्मी भी शामिल हैं। इनसे नकल कराने की सामग्री, दस्तावेज, कूटरचित फार्म, परीक्षा पास कराने की एवज में लिए गए लाखों रुपये भी बरामद किए गए हैं।

इन-इन शहरों में हुई कार्रवाई

बीकानेर

बीकानेर पुलिस की थाना गंगाशहर पुलिस में डीएसपी के सहयोग से कुख्यात तुलसाराम कालेर गिरोह का खुलासा कर आरोपी मदनलाल जाट, त्रिलोकचंद, ओमप्रकाश जाट, गोपाल कृष्ण एवं किरण जाट को गिरफ्तार किया है। बीकानेर पुलिस की सूचना पर प्रतापगढ़ में हनुमान बिश्नोई व माला राम विश्नोई, नीमकाथाना सीकर में आदु राम, अजमेर में गणेशाराम व जेएनवीसी बीकानेर में सुरजाराम को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से ब्लूटूथ चप्पल डिवाइस प्राप्त की गई जो कई शहरों में 6-7 लाख रुपये में बेची गई थी।

जयपुर

जयपुर ग्रामीण पुलिस ने सूचना पर थाना गोविंदगढ़ के परीक्षा केंद्र कृष्णा महाविद्यालय कालू का बास में डमी परीक्षार्थी बैठाकर नकल करवाते हुए असल अभ्यर्थी श्यामवीर जाटव निवासी नगला दादू थाना डीग भरतपुर, डमी परीक्षार्थि मिथिलेश कुमार निवासी रोहताश बिहार व गिरोह के सदस्य करण कुमार निवासी बक्सर बिहार, सचदेव जाटव निवासी मथुरा यूपी और श्याम सुंदर निवासी रोहतास बिहार को गिरफ्तार किया। इसी प्रकार स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना मनोहरपुर के परीक्षा केंद्र राजकीय धूलेश्वर वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत स्कूल में डमी परीक्षार्थी बैठाकर नकल करवाते हुए गैंग के सदस्य प्रकाश ढाका निवासी थाना गुडामालानी बाड़मेर, फर्जी परीक्षार्थी सरस्वती विश्नोई पुत्री मोहनलाल निवासी थाना श्रवण जालौर व असल परीक्षार्थी सरस्वती पुत्री बाबूलाल निवासी थाना धोरीमन्ना बाड़मेर को गिरफ्तार किया।

एसओजी के इनपुट पर थाना रेनवाल में दो व्यक्तियों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गई जिसमें विनोद कुमार व सागरमल जाट निवासी डूंगरी कला थाना रेनवाल जिला जयपुर ग्रामीण को गिरफ्तार किया। इसी प्रकार परीक्षा से संबंधित अनुचित क्रियाकलाप किए जाने पर यशपाल चौधरी निवासी मोरीजा रोड थाना जोबनेर के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गई। थाना किशनगढ़ रेनवाल में स्थित परीक्षा केंद्रों के लगभग 19 वीक्षक एवं सहायक वीक्षक की ड्यूटी परीक्षा के दौरान अनुचित क्रियाकलाप किए जाने की आशंका के मद्देनजर परीक्षा केंद्र से हटाया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

जालोर

एसओजी की सूचना पर 45 अध्यापकों व एक कनिष्ठ सहायक की परीक्षा के दौरान अनुचित क्रियाकलाप किए जाने की आशंका के मद्देनजर हटवाया गया। कोतवाली जोधपुर आयुक्तालय में दर्ज प्रकरण में शामिल कालेटी के अध्यापक आरोपी प्रकाश चौधरी को थाना भीनमाल पर राउंडअप किया गया। एसओजी की सूचना पर एहतियात बरतते हुए 115 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच एवं सत्यापन करवाया। 25 वीक्षक एवं सहायक वीक्षकों की ड्यूटी अनुचित क्रियाकलाप किए जाने की आशंका के मध्य निरस्त कराई।

राजसमन्द

एसओजी की सूचना पर दो डमी अभ्यार्थियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार मांगीलाल दर्जी निवासी जिला जालौर तृतीय श्रेणी अध्यापक अपने भाई सुरेश के स्थान पर तथा श्रवण कुमार विश्नोई निवासी थाना झाब जालौर हाल अध्यापक अपने साले हितेश विश्नोई के स्थान पर परीक्षा देते हुए पाया गया।

सिरोही

रीट परीक्षा के दौरान नकल कराने के संबंध में वाट्सएप चैट व ऑडियो क्लिप वायरल होने पर थाना कालंद्री पर पदस्थापित कांस्टेबल शैताना राम की संलिप्तता होने पर निलंबित किया गया।

भरतपुर

रीट परीक्षा समेत विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में नौकरी का झांसा देकर परीक्षार्थियों से पैसे हड़पने वाले चार व्यक्ति एवं एक डमी परीक्षार्थी को गिरफ्तार किया गया है। कुम्हेर पुलिस ने लक्ष्मण सिंह निवासी पुण्ठ थाना कुम्हेर,थाना डीग पुलिस ने प्रीतम सिंह जाट निवासी बहज, वीरभान जाटव निवासी बसैया कला थाना लखनपुर व भजनलाल जाटव निवासी अलीपुर थाना लखनपुर को गिरफ्तार किया। थाना रूपवास पुलिस ने संतोष गुर्जर निवासी मलारना डूंगर सवाई माधोपुर की जगह फर्जी दस्तावेज तैयार कर परीक्षा दे रहे डमी परीक्षार्थी गुड्डू गुर्जर निवासी बिछिया थाना कोतवाली धौलपुर को गिरफ्तार किया। एसओजी की सूचना पर शनिवार रात प्रमोद कुमार लोधा निवासी भेजना थाना कोतवाली धौलपुर को रीट परीक्षा का पेपर उपलब्ध कराने की सूचना पर एसओजी को सुपुर्द किया।

टोंक

एसओजी की सूचना पर टोंक पुलिस ने परीक्षा का पेपर उपलब्ध कराने के एवज में रुपयों की मांग करने वाले करौली में शारीरिक शिक्षक के पद पर पदस्थापित भवानी सिंह को गंगापुर सिटी एवं अन्य कृष्ण गोपाल सिंह हाड़ा को कोटा से गिरफ्तार किया।

नागौर

जिला स्पेशल टीम ने रविवार को आयोजित रीट परीक्षा के सेंटर सेठ किशनलाल कांकरिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल की द्वितीय पारी में असल अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देते फर्जी अभ्यर्थी ओमप्रकाश पुत्र भारमल विश्नोई निवासी आरवा थाना सरवाना जिला जालौर को गिरफ्तार किया।

जोधपुर

थाना सदर कोतवाली जोधपुर पूर्व एवं डीएसटी ने एसओजी की सूचना पर गुलाब सागर स्थित परीक्षा केंद्र पर किसी और के स्थान पर परीक्षा दे रहे फर्जी अभ्यर्थी दिनेश पवार निवासी थाना भीनमाल जिला जालौर को गिरफ्तार किया।

जयपुर

थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र स्थित जय दुर्गा सीनियर सेकेंडरी स्कूल शंकर नगर में मूल अभ्यार्थी राम बहादुर यादव निवासी जिला प्रयागराज उत्तर प्रदेश के स्थान पर परीक्षा देते रंग बहादुर यादव निवासी जिला प्रयागराज को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी रिश्ते में चचेरे भाई हैं।

अजमेर

एटीएस व एसओजी की सूचना पर जिला स्पेशल टीम व थाना मदनगंज पुलिस ने अध्यापक पात्रता परीक्षा में स्पोर्ट्स हवाई चप्पल के तले ब्लूटूथ डिवाइस लगाकर परीक्षा देते परीक्षार्थी गणेश राम ढाका निवासी सडू छोटी जिला चूरू को गिरफ्तार किया।

सवाईमाधोपुर

एसओजी व सवाई माधोपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर रीट परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए दो पुलिसकर्मियों सहित 8 जनों को पकड़ा है। इनमे देवेंद्र सिंह, उसकी पत्नी लक्ष्मी गुर्जर, यदुवीर सिंह, उसकी पत्नी सीमा गुर्जर, आशीष मीणा, उषा मीना, मनीषा मीणा निवासी भारजा नदी एवं दिलखुश मीणा को पकड़ा गया। यदुवीर सिंह पुलिस में हेड कांस्टेबल व देवेंद्र सिंह कांस्टेबल है जो वर्तमान में डेपुटेशन पर वन विभाग में कार्यरत है। दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

जैसलमेर

राजकीय महाविद्यालय एसबीके जैसलमेर में मूल परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा देते हुए डमी अभ्यर्थी मनोहर विश्नोई निवासी काकोलाव जोधपुर को गिरफ्तार किया जो फिलहाल शिक्षा विभाग में एलडीसी है तथा मूल परीक्षार्थी विकास विश्नोई का सगा भाई है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews