in-charge-minister-dr-garg-reached-bhungra-took-information-about-the-gas-cylinder-accident

प्रभारी मंत्री डॉ गर्ग पहुंचे भूंगरा,गैस सिलेंडर हादसे की ली जानकारी

  • प्रभावित परिवारजनों से की बातचीत
  • ग्रामीणों ने कहा प्रशासन एवं चिकित्सकों ने राहत और उपचार में किया पूरा सहयोग
  • पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ ने दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हुए मकान के स्थान पर नए मकान के निर्माण के लिए 5 लाख रुपये की घोषणा की

जोधपुर,जिला प्रभारी मंत्री डॉ.सुभाष गर्ग ने शनिवार अपराह्न जोधपुर जिले के भूँगरा जाकर गैस सिलेण्डर हादसे की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने शेरगढ़ उपखण्ड अधिकारी से घटना की रिपोर्ट ली। मंत्री डॉ.गर्ग ने मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रभारी मंत्री ने वहाँ उपस्थित परिजनों व ग्रामीणों से चर्चा करते हुए कहा कि इस हृदय विदारक घटना की क्षतिपूर्ति नहीं की जा सकती। उन्होंने घटना को पूरे जिले के लिए दुःखद घड़ी बताया और मृतकों के परिजनों को ढाढ़स बँधाया।

ये भी पढ़ें- प्रभारी मंत्री ने एमजीएच जाकर भूंगरा दुर्घटना के घायलों की कुशलक्षेम जानी

in-charge-minister-dr-garg-reached-bhungra-took-information-about-the-gas-cylinder-accident

उन्होंने कहा कि घटना के समय वे राज्य से बाहर थे और उन्होंने तत्काल जिला कलक्टर से बात कि तब वह बालेसर तक पहुँच गए थे,तब तक सभी घायलों को वहाँ से जोधपुर रवाना कर दिया था।

जिला कलक्टर ने ग्रीन कॉरिडोर बनाकर घायलों को तत्काल महात्मा गॉंधी अस्पताल पहुंचाना सुनिश्चित किया। बालेसर से जिला कलक्टर महात्मा गांधी अस्पताल पहुँचे और आपात कालीन वार्ड में सभी सुविधाएं सुनिश्चित कराई। डॉ. गर्ग ने उपखंड अधिकारी शेरगढ़ को निर्देश दिये कि आवश्यक कार्यवाही करके पीड़ितों को आर्थिक और अन्य लाभ समय पर सुनिश्चित कराएं। ग्रामीणों ने प्रभारी मंत्री को बताया कि जिला प्रशासन और महात्मा गांधी अस्पताल के चिकित्सकों ने राहत और उपचार में पूर्ण सहयोग किया।

इस दौरान पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ ने दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हुए मकान के स्थान पर नए मकान के निर्माण के लिए 5 लाख रुपये की घोषणा की। इस दौरान राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सोलंकी, राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल,समाजसेवी उम्मेद सिंह राठौड़,हनुमान सिंह खांगटा,उपखंड अधिकारी शेरगढ़ पुष्पा कंवर सिसोदिया,बालेसर वृताधिकारी राजूराम तथा जनप्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews