राजस्थान संगीत नाटक अकादमी की साधारण सभा की बैठक हुए महत्वपूर्ण निर्णय
- प्रदेश के 50 कलाकारों को दिया जाएगा कला पुरोधा सम्मान
- अकादमी की कार्यकारिणी हुई गठित
- लोक कलाकारों हेतु 100 करोड़ की बनेगी योजना
जोधपुर,राजस्थान संगीत नाटक अकादमी साधारण सभा की आज हुई बैठक में स्वाधीनता के गौरवमयी 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर राज्य के 75 वर्ष उम्र पूर्ण कर चुके ऐसे बुजुर्ग कलाकारों को जिनका कला की विभिन्न विधाओं में महत्वपूर्ण योगदान रहा है लेकिन उन्हें किसी प्रकार का कोई अकादमिक सम्मान नहीं मिल पाया है,ऐसे चयनित 50 कलाकारों को कला पुरोधा विशेष सम्मान से सम्मानित करने का निर्णय किया गया। यह सम्मान अकादमी के पूर्व निर्धारित अवार्ड एवं पुरस्कार समारोह 25 मार्च को जोधपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा प्रदान किये जायेंगे।
ये भी पढ़ें- राजस्थान साहित्य उत्सव 25 मार्च से
अकादमी की 14 सदसीय कार्यकारिणी गठन के साथ इस बैठक में संबद्ध संस्थाओं के 6 प्रतिनिधियों को अकादमी सदस्य भी बनाया गया है।अकादमी अध्यक्ष बिनाका जेश ने बताया कि मुख्यमंत्री की बजट घोषणा अनुसार लोक कलाकारों को वर्ष में 100 दिन काम के अवसर देने की कार्य योजना बनाने एवं अकादमी के संविधान संशोधन करने के लिए एक उप समिति का गठन किया गया है जो शीघ्र ही अपनी रिपोर्ट देगी।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews