रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाने पहुंचे प्रभारी मंत्री
जोधपुर, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आर्य वीरांगना दल की ओर से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। इसमें पहली बार युवाओं के साथ महिलाओं व युवतियों ने भी बढ चढ़कर रक्तदान किया।
सोजती गेट स्थित श्रीउम्मेद कन्या सीनियर सेकेंडरी विद्यालय में हुए शिविर के मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री महेंद्र चौधरी ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में महिलाओं को रक्तदान करते हुए देखकर बहुत अच्छा लग रहा है।
देश की आजादी के 75 साल बाद अब महिलाएं तेजी से हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। महापौर कुंती देवड़ा ने कहा देश की आजादी में आर्य समाज का बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा है। अध्यक्षता कर रही शहर विधायक मनीषा पंवार ने आर्य वीरांगना दल को आयोजन के लिए बधाई दी।
उन्होंने कहा कि रक्तदान का उद्देश्य देश के शहीदों को श्रद्धांजलि देना है। आज भी हमारे जवान सीमा पर देश के लिए खड़े लड़ रहे हैं, शहिद भी हो रहे हैं। उन्ही की बदौलत देश में अमन शांति है उन सभी अमर शहीदों को ये रक्तदान एक श्रधांजलि है। आर्य वीरांगना दल की संचालक हिमांशी आर्या,अध्यक्ष लीला भाटी ने बताया कि देश की जंगे आजादी में अस्सी प्रतिशत बलिदानी शहीद आर्य समाज की भट्टी से निकले महर्षि दयानंद सरस्वती से प्रेरित थे।
इस अवसर पर आर्य वीर दल जोधपुर के अध्यक्ष हरिसिंह आर्य व आर्य वीर दल राजस्थान के अध्यक्ष भंवरलाल आर्य, राजस्थान संचालक चांदमल आर्य, नारायण सिंह आर्य, राजस्थान महामंत्री जितेंद्र सिंह, आर्य वीर दल जोधपुर संयोजक डॉ लक्ष्मण सिंह आर्य, संचालक उम्मेद सिंह आर्य, जोधपुर कोषाध्यक्ष मदनगोपल आर्य, गजेसिंह भाटी, पूनमसिंह शेखावत, गणपत सिंह आर्य, शिवप्रकाश सोनी, महेश आर्य, सोभाग सिंह, पृथ्वी सिंह भाटी, हेमन्त शर्मा, भंवरलाल हटवाल, समाज सेवी वीरेंद्र मेहता कुलदीप सिंह, विनोद गहलोत, भरत कुमार नवल, अभिषेक गहलोत, चेनाराम आर्य,जत्नसिह भाटी,मानवेन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष ललिता सोलंकी, सोभा जांगिड़, कविता आर्या,अंकिता तंवर, भावना सोलंकी, सुषमा आर्या सहित अन्य मौजूद थे।
ये भी पढें – विनोबा भावे नगर योजना सहित विभिन्न योजनाओं में सुविधाएँ पूर्ण करने के निर्देश
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews