Doordrishti News Logo
  • जिले के 12 हजार 91 असहाय, निराश्रित व मजदूर परिवारों के लिए सहायता राशि स्वीकृत
  • जिला कलेक्टर ने सहायता राशि का भुगतान शीघ्र करने के दिए निर्देश

जोधपुर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट घोषणा 2021-22 में विशेष कोविड पैकेज की घोषणा के तहत जिले के असहाय, निराश्रित व मजदूर परिवारों को इस वर्ष 1000 रूपये की सहायता राशि देने की घोषणा की गई। इसके लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने जिला कलेक्टर को विशेष कोविड की राशि हस्तानान्तरित की गई।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक अनिल व्यास ने बताया कि जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह ने जिले के 12 हजार 91 असहाय, निराश्रित व मजदूर परिवारों के लिए 1000 रूपये की सहायता राशि स्वीकृति जारी कर जिले के समस्त स्थानीय निकाय के अधिकारी एवं समस्त विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे असहाय, निराश्रित व मजदूर परिवारों के लिए 1000 रूपये की सहायता राशि का भुगतान शीघ्र करें ताकि इस संकट के समय में ऐसे परिवारों को आर्थिक सहायता प्राप्त हो सके।

ये भी पढ़े :- जोन शास्त्रीनगर, परकोटा शहर एवं मसुरिया के कुछ क्षेत्र कन्टेनमेंट क्षेत्र घोषित

Related posts: