Doordrishti News Logo

जयपुर, बुवरेट-स्विट्ज़रलैंड के हाल ही प्रेजिडेंट बने सेड्रिक बुसियान ने बुधवार को जयपुर में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से औपचारिक मुलाक़ात की। सेड्रिक बुसियान से मुलाकात के दौरान मंत्री शेखावत ने कहा कि भारत में निवेश की अपार संभावना है। सेड्रिक बुसियान बुवरेट-स्विट्ज़रलैंड के हाल ही प्रेजिडेंट बने है। जनवरी में अपनी नई जिम्मेदारी संभालने जा रहे बुसियान ने आज केंद्रीय मंत्री शेखावत से औपचारिक मुलाकात की।