दो सवारियों के पास मिला अवैध डोडा पोस्त,जमानत पर रिहा

  • नाकाबंदी में बसों की चैकिंग

जोधपुर(डीडीन्यूज),दो सवारियों के पास मिला अवैध डोडा पोस्त, जमानत पर रिहा। कमिश्ररेट में आयुक्तालय के दिशा निर्देश पर जिला पूर्व एवं पश्चिम में अवैध हथियारों की धरपकड़ एवं मादक पदार्थों की तस्करी रोकथाम के लिए नाकाबंदी में वाहनों की चैकिंग निरन्तर चल रही है। इसी कड़ी में विवेक विहार थाना पुलिस ने नाकाबंदी में तडक़े निजी बसों की चैकिंग की।

दो बसों में सवार यात्रियों के पास में अवैध डोडा पोस्त मिला। जिस पर दो युवकों को मादक पदार्थ के साथ पकड़ा गया। कम मात्रा में मादक पदार्थ होने पर उन्हें बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया। विवेक विहार थानाधिकारी दिलीप खदाव ने बताया कि डी मार्ट पाली रोड के पास नाकाबंदी कर निजी बसों की चैकिंग चल रही थी। तब 27 बसों को चैक किया गया।

सड़क हादसे में युवक की मौत

माल लदान के साथ ओवरलोड सवारियों को देखा गया। दो बसों में यात्रियों बीकानेर के नोखा स्थित रानीसर निवासी शांति लाल पुत्र अर्जुनराम विश्रोई के पास में 823 ग्राम अवैध डोडा पोस्त मिला। अन्य बस में सवार बीकानेर के पांचू स्थित बंधाला निवासी मदनलाल पुत्र हरिराम विश्रोई से 189 ग्राम अवैध डोडा पोस्त मिला। मामले एनडी पीएस एक्ट में दर्ज किए गए। मगर उन्हें बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया।