संदिग्ध युवक के पास मिला अवैध डोडा पोस्त
जोधपुर(डीडीन्यूज),संदिग्ध युवक के पास मिला अवैध डोडा पोस्त। शहर के भदवासिया क्षेत्र मेें एक बैंक के सामने संदिग्ध युवक को पुलिस ने पकड़ा। उसके पास में तलाशी लिए जाने पर सवा किलो अवैध डोडा पोस्त जब्त किया गया। आरोपी को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया गया।
सर्विस सेंटर पर कार्य करते बाल श्रमिक को कराया मुक्त
माता का थान थानाधिकारी भंवरसिंह जाखड़ मंगलवार को गश्त पर थे। तब भदवासिया बैंक ऑफ बड़ौदा के पास में एक संदिग्ध युवक को पकड़ा। उसके पास में तलाशी लिए जाने पर सवा किलो अवैध डोडा पोस्त मिला। इस पर आरोपी युवक विश्नोईयों का बास मदेरणा कॉलोनी निवासी श्याम पुत्र भैराराम विश्रोई को गिरफ्तार कर एनडीपी एस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया।