पेट्रोल टैंक पर रखे बैग में मिला अवैध डोडा पोस्त,दो गिरफ्तार
पुलिस को देखकर बाइक घुमाई :
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),पेट्रोल टैंक पर रखे बैग में मिला अवैध डोडा पोस्त,दो गिरफ्तार। कमिश्ररेट के बनाड़ पुलिस थाने के सामने की गई नाकाबंदी में बाइक सवार दो युवकों को पकड़ा गया। युवक पुलिस की नाकाबंदी देखकर गाड़ी वापिस मोड़ कर भागने लगे तब पीछा कर पकड़ा गया। पेट्रोल टंकी पर रखे बैग में अवैध डोडा पोस्त बरामद हुआ। जिस पर पुलिस ने दोनों युवकों को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया।
बनाड़ थाने के एसआई राजूराम ने बताया कि रात को पुलिस की तरफ से थाने के सामने नाकाबंदी की गई। तब एक बाइक पर सवार दो युवक गाड़ी को मोड़ कर भागने लगे। इस पर संदिग्ध लगने पर पीछा कर पकड़ा गया। गाड़ी की पेट्रोल टंकी रखे बैग में 2 किलो 400 ग्राम अवैध डोडा पोस्त का चूरा मिला। पुलिस ने इस पर आरोपी कारपड़ा के कुड़ निवासी कर्मवीर उर्फ विक्की विश्रोई और गोविंद को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया।
