अवैध डोडा पोस्त और शराब बरामद
जोधपुर,अवैध डोडा पोस्त और शराब बरामद। जिला पश्चिम की लूणी पुलिस ने अवैध डोडा पोस्त बरामद कर दो लोगों को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर किया है। दो लोगों से पुलिस ने अवैध शराब बरामद की है।
यह भी पढ़ें – बजट योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने का काम करें कार्यकर्ता- विधायक जोशी
लूणी थानाधिारी हुकमसिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर फींच गांव में अवैध रूप से डोडा पोस्त रखने के आरोप में फींच निवासी जांवताराम विश्नोई और खुडाला के सोनाराम को पकड़ा गया। इनके पास से 6.2 किलो अवैध डोडा पोस्त जब्त किया गया।
सदर बाजार थाने के एएसआई नेमीचंद ने भील बस्ती सोजती गेट के पास अवैध रूप से शराब बेच रहे प्रदीप को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 24 बोतल बरामद की। जबकि बनाड़ थाने के एसआई राजूराम ने सांसियो की ढाणी गुजरावास खुर्द में अवैध रूप से शराब बेच रहे सन्नी पुत्र लच्छाराम सांसी को गिरफ्तार किया।