धड़ल्ले से हो रहा अवैध खनन
- अवैध विस्फोट से मानव जीवन खतरे में
- कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
जोधपुर,धड़ल्ले से हो रहा अवैध खनन। एक ओर जहां राज्य सरकार अवैध खनन रोकने और खनन माफीया के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के दावे कर रही है,वहीं दूसरी ओर खनन माफियाओं की दादागीरी चरम पर है। मौजूदा मामला शहर के करीबी गांव बुझावड़ का है जहां कुछ लोग धडले से अवैध खनन कर रहे हैं। उन्होने यहां पर निर्माण कार्य भी करवा लिया है और नियम विरूद्ध क्रेशर लगाकर काला कारोबार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें – जठरांत्र रोगों के नवीनतम प्रबंधन पर विस्तृत चर्चा
सूचना के अनुसार मौलाना आजाद विश्वविद्यालय के पीछे लगाए इस क्रेशर से कुछ ही दूरी पर पाक विस्थापितों की बड़ी बस्ती है,जहां पर हजारों लोग परिवार शीत रहते है। इस क्रेशर से लगभग 100 मीटर की दूरी पर मुख्य मार्ग है। इसमेे एक तरफ मौलाना आजाद विश्वविद्यालय का मुख्य परिसर है,जिसमें हजारों विद्यार्थी नियमित शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। कई छात्र,स्टाफ व तकनीकी स्टाफ यहां रहते हैं।
विश्वविद्यालय से ठीक पहले कई बस्तियां भी हैं। सड़क के दूसरी ओर आजाद नगर, अनम नगर सहित कई बस्तियां हैं। इस अवैध खनन के दौरान क्षेत्र में अवैध बलास्टींग की जा रही है। जिसे विश्वविद्यालय में पढ रहे हैं, लोगो की जान माल का खतरा बना हुआ है। वक्त रहते पुलिस प्रशासन और खनन विभाग ने प्रभावी कार्यवाही नहीं की गई तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।