illegal-liquor-worth-23-lakhs-brought-hidden-in-the-truck

ट्रक में छुपाकर लाई गई 23 लाख की अवैध शराब पकड़ी

  • आबकारी विभाग की कार्रवाई
  • 3480 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद,ट्रक जप्त

जोधपुर,आबकारी विभाग द्वारा राज्य भर मे चलाये गये विशेष अभियान के तहत आबकारी निरोधक दल मुख्यालय सरदापुरा जोधपुर में एक दस चक्का ट्रक में खुफिया रूप से छुपाई हुई विभिन्न ब्राण्ड की कुल 290 कागज कार्टन में 3480 बोतलें अंग्रेजी शराब फॉर सेल पंजाब की भरी बरामद हुई। जिनकी अनुमानित लागत 23 लाख रुपए है।

illegal-liquor-worth-23-lakhs-brought-hidden-in-the-truck-2

आबकारी निरोधक दल जोन जोधपुर के आबकारी अधिकारी पोमाराम रोहिण ने बताया कि आयुक्त आबकारी विभाग राजस्थान द्वारा पूरे राज्य भर मे अवैध मदिरा के परिवहन संग्रहण एवं निर्माण के विरूद्ध मासिक विशेष अभियान चलाया गया है। जोधपुर जोन के अतिरिक्त आबकारी आयुक्त रामचन्द्र के निर्देशन एवं आबकारी अधिकारी जोधपुर अन्जुम ताहिर व सहायक आबकारी निरोधक दल जोधपुर हुकम सिंह सोढ़ा के नेतृत्व में आबकारी अधिकारी,आबकारी निरोधक दल जोन जोधपुर पोमाराम रोहिण को मिली विशेष गोपनीय सूचना के आधार पर जिले में सघन नाकाबन्दी का आयोजन किया गया।

ये भी पढ़ें-कलेक्टर ने भदवासिया में इंदिरा रसोई का किया निरीक्षण

illegal-liquor-worth-23-lakhs-brought-hidden-in-the-truck-3

पोमाराम रोहिण आबकारी अधिकारी, आबकारी निरोधक दल जोन जोधपुर द्वारा बताई गई गोपनीय सूचना मुताबिक एक दस चक्का ट्रक को पांच बत्ती चौराहा रातानाडा जोधपुर पर प्रहराधिकारी हरिराम आबकारी निरोधक दल मुख्यालय सरदापुरा जोधपुर मय जाप्ता द्वारा सघन तलाशी ली तो ट्रक के केबिन में से गुप्त रास्ते से बनाए मोडिफाइड ट्रक बॉडी के बॉक्स मे रखी विभिन्न ब्राण्ड की कुल 290 कार्टन में 3480 बोतलें अंग्रेजी शराब फॉर सेल पंजाब की भरी बरामद हुई। जिसमें अभियुक्त वाहन चालक चितवाना रणोदर जालोर निवासी भंवरलाल पुत्र जगराम विश्नोई गिरफ्तार किया गया है।

illegal-liquor-worth-23-lakhs-brought-hidden-in-the-truck-4

बरामद शराब की कीमत बाजार मूल्य के हिसाब से 23 लाख रूपए है। कार्रवाई में आबकारी निरोधक दल के जमादार गोपाल सिंह,श्रवण सिंह, सिपाही बिरमाराम,तेजाराम, ओम प्रकाश, भीकाराम  जगदीश राम, तेजप्रताप सिंह, मेहरामराम शामिल थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews