वन विभाग की भूमि पर अवैध बजरी का स्टॉक,3 हजार टन बजरी का नष्ट

जोधपुर(डीडीन्यूज),वन विभाग की भूमि पर अवैध बजरी का स्टॉक,3 हजार टन बजरी का नष्ट। कमिश्ररेट की विवेक विहार पुलिस ने वन विभाग की भूमि पर अवैध रूप से किए गए बजरी स्टॉक का नष्ट किया। पुलिस ने तीन हजार टन अवैध बजरी का नष्टीकरण किया। कार्रवाई में वन विभाग के फोनमैन भी शामिल थे।

यह भी पढ़ें –एनएमसी निरीक्षण में बाहर गए डॉक्टर जोधपुर लौटे

थानाधिकारी दिलीप खदाव ने बताया कि गुढ़ा विश्रोई,मोगड़ा और नंदवान आदि गांवों में वन विभाग की जमीन पर अवैध बजरी का स्टॉक होने की जानकारी पर आज उसके नष्टीकरण की प्रक्रिया अपनाई गई।

विवेक विहार पुलिस के साथ वन विभाग के फोनमैन अजीत प्रताप सिंह एवं सज्जन सिंह भी साथ थे। इन स्थानों पर 3 हजार टन अवैध बजरी का नष्टीकरण किया गया।

अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।