चारे से भरे ट्रक में अवैध डोडा पोस्त की तस्करी, तीन गिरफ्तार
43.300 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद
जोधपुर, जिले की ग्रामीण पुलिस ने चारे से भरे ट्रक को पकड़ा। ट्रक में अवैध रूप से लादा गया 43 किलो से ज्यादा डोडा पोस्त भी बरामद किया गया। पुलिस ने इसमें सवार तीन लोगों को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया है।
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम व तस्करों-वान्छित अपराधियों की धरपकड़ के तहत चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना बाप द्वारा नाकाबन्दी कर चारे के ट्रक में छुपाकर अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त चूरा सहित तीन तस्करों को गिरफतार कर उनके कब्जे से 43 किलो 300 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त बरामद किया गया।
उन्होंने बताया कि नाकाबन्दी के समय फलोदी की तरफ से आ रहे ट्रक में सवार तीन व्यक्तियों को रूकवा कर चैक किया गया तो चारे की झाळ में 43 किलो 300 ग्राम अवैध डोडा पोस्त भरा हुआ मिला। जिस पर पंजाब के फाजिल्का निवासी गुरबचन सिंह पुत्र सजन सिंह, अरजिन्द्र कुमार पुत्र जगदीश अरोड़ा एवं तरसेम सिंह पुत्र मोता सिंह सिख को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में केस बनाया गया। पकड़े गए अभियुक्तों से पूछताछ चल रही है।
होटल से मोबाइल चोरी
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस थाने में जैसलमेर के भणियाणा हाल सीटीसी होटल पाल डीपीएस के हेमाराम पुत्र बालाराम जाट ने रिपोर्ट दी कि अज्ञात चोर रात के समय होटल से उसका मोबाइल चोरी कर ले गया। पुलिस अब मोबाइल चोर का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
खनन क्षेत्र में खड़ा ट्रेक्टर चोरी
मावडिय़ों की घाटी सूरसागर निवासी संतोक पुत्र भैराराम बलाई ने राजीव गांधी नगर थाने में रिपोर्ट दी कि उसका एक ट्रेक्टर मय कंप्रेशर बड़वाडिया बाग केरू में खड़ा था। अज्ञात चोर कंप्रेशर को अलग कर ट्रेक्टर को चुरा ले गए। पुलिस अब ट्रेक्टर चोर का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews