सांगरिया बंद के बीच बाइक लेकर भागे युवक से अवैध डोडा पोस्त बरामद

जोधपुर, शहर के बासनी हलके में सांगरिया में कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर बंद आहूत किया गया था। बाजार बंद था। तब एक युवक बंद बाजार के बीच से अपनी गाड़ी लेकर भागने लगा। पुलिस को युवक संदिग्ध लगने पर पीछा कर पकड़ा गया। उसके पास से तलाशी लिए जाने पर अवैध रूप से डोडा पोस्त बरामद किया गया। उसके पास से 1.400 ग्राम डोडा पोस्त मिला।

थानाधिकारी पाना चौधरी ने बताया कि बंद के बीच में एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। तब उसे पीछा कर पकड़ा गया। युवक लूणी तहसील के फींच निवासी ओमाराम विश्रोई की तलाशी लिए जाने पर उसके पास से एक किलो चार सौ ग्राम पीसा हुआ अवैध डोडा पोस्त मिलने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस बनाया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews