Doordrishti News Logo

टीन शेड के नीचे दुकान लगाकर बैठे शख्स से अवैध बीयर और देशी शराब बरामद

जोधपुर,टीन शेड के नीचे दुकान लगाकर बैठे शख्स से अवैध बीयर और देशी शराब बरामद। शहर की कुड़ी भगतासनी पुलिस ने सरदार समंद रोड पर एक टीन शेड के नीचे दुकान लगाकर बैठे शख्स को गिरफ्तार कर अवैध देशी शराब के साथ बीयर को जब्त किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम में केस बनाया है।

यह भी पढ़ें – गुजरात से फलोदी के लिए आया नकली घी,पुलिस ने पकड़ा

कुड़ी भगतासनी थाने के एसआई रामभरोसी ने बताया कि मुखबिरी सूचना मिली कि सरदारसमंद रोड पर एक व्यक्ति टीनशेड के नीचे दुकान बनाकर अवैध रूप से शराब बेच रहा है। इस पर पुलिस की टीम वहां पहुंची तब एक शख्स फिटकासनी कानुका नगर निवासी हरीराम पुत्र बाबूलाल विश्रोई मिला। पूछताछ एवं जांच में वहां पर 73 बीयर और 118 देशी शराब के पव्वे मिले। पुलिस ने उसे आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार कर लिया।

Related posts: