अवैध हथियार 6 पिस्टल व 14 मैग्जीन का सप्लायार गिरफ्तार
जोधपुर,जिले की ग्रामीण पुलिस ने लोहावट थाने के आर्म्स एक्ट के प्रकरण में अवैध हथियार 6 पिस्टल व 14 मैग्जीन सप्लाय करने वाले अभियुक्त को गिरफतार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया कि पुलिस थाना लोहावट के आर्म्स एक्ट के प्रकरण में अवैध हथियार 6 पिस्टल व 14 मैग्जीन सप्लायर करने वाले वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस अधीक्षक कयाल ने बताया कि थानाधिकारी लोहावट बद्रीप्रसाद मय पुलिस टीम द्वारा सरहद मूलराज नगर थाना लोहावट में अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अभियुक्त कैलाश पुत्र जगदीशराम विश्नोई खीचड़ निवासी शहीद बीरबल खीचड़ की ढाणी सरहद मूलराज पुलिस थाना लोहावट व नवीन उर्फ आरजू पुत्र दिलिप विश्नोई निवासी राजावाली पुलिस थाना भाववाली तहसील अबोहर जिला फाजीलका पंजाब के कब्जे अवैध हथियार 4 पीस्टल व 14 मैग्जीन बरामद कर अभियुक्तों को गिरफतार किया गया। घटना में शामिल तथा अवैध हथियार सप्लायर अभियुक्त सुरेश पुत्र जगदीश राम विश्नोई निवासी मुलराजनगर पुलिस थाना लोहावट मौके से भागने में सफल रहा।
जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार करने के लिये विशेष निर्देश दिए गए थे, जिसकी पालना में अकलेश शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी के सुपरविजन में पारस सोनी उप पुलिस अधीक्षक वृत लोहावट के निर्देशन में तथा बद्रीप्रसाद थानाधिकारी लोहावट के नेतृत्व में टीम गठित कर आसूचना संकलन कर मुखबीर तैयार किये गए तथा तकनीकी डाटाबेस की सहायत से 2 अक्टूबर को अभियुक्त सुरेश पुत्र जगदीशराम विश्नोई को मुम्बई महाराष्ट्र से गिरफतार करने में सफल हुए।
इस पुलिस कार्रवाई में थानाधिकारी पुलिस थाना बद्रीप्रसाद,सउनि समुन्द्रसिंह, हैका मांगीलाल,कानि गोपीकिशन की विशेष भूमिका रही इन्हें पुरूस्कृत किया जायेगा।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews