आईआईटी जोधपुर आइडियाफोर्ज मिलकर बढ़ाएँगे स्वदेशी यूएवी व डीप-टेक नवाचार

आईआईटी जोधपुर और आइडियाफोर्ज के किया एमओयू

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),आईआईटी जोधपुर आइडियाफोर्ज मिलकर बढ़ाएँगे स्वदेशी यूएवी व डीप-टेक नवाचार। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान जोधपुर (आईआईटी जोधपुर) और भारत की अग्रणी मानवरहित हवाई प्रणाली (UAS) कंपनी आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी ने रक्षा, पर्यावरण और उभरती प्रौद्योगिकियों के क्षेत्रों में अत्याधुनिक अनुसंधान एवं विकास पर सहयोग के लिए एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं।

इसे भी पढ़ें – एक आरोपी गिरफ्तार,मोबाइल सिम नंबर साइबर अपराधियों को दी

इस साझेदारी का उद्देश्य मानवरहित हवाई वाहनों (UAVs) और उभरते डीप-टेक अनुप्रयोगों में स्वदेशी नवाचार को तेज गति देना है।इस एमओयू के तहत, IIT जोधपुर और ideaForge संयुक्त रूप से यूएवी इंजनों,सामग्रियों और निर्माण तकनीकों के विकास के अवसरों का अन्वेषण करेंगे। 5G एकीकरण, भू-मानचित्रण, वस्तु अनुक्रमण (object indexing) और यूएवी की क्षमता बढ़ाने जैसे उन्नत क्षेत्रों में संयुक्त अनुसंधान एवं उत्पाद विकास करेंगे।

अनुसंधान सहयोग के अतिरिक्त, IIT जोधपुर के छात्र यूएवी प्रौद्योगिकी में व्यावहारिक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे, जिससे उन्हें उद्योग अनुभव के साथ-साथ अकादमिक ज्ञान को व्यवहार में लाने का अवसर मिलेगा और आने वाले समय के एयरोस्पेस एवं रोबोटिक्स इंजीनियरों की नई पीढ़ी को प्रोत्साहन मिलेगा।

इस सहयोग पर बोलते हुए विपुल जोशी मुख्य वित्तीय अधिकारी, ideaForge Technology Limited ने कहा कि ideaForge में हम हमेशा मानते हैं कि अकादमिक अनुसंधान और औद्योगिक नवाचार का संगम ही तकनीकी प्रगति की नींव है। IIT जोधपुर की अनुसंधान उत्कृष्टता और ideaForge की इंजीनियरिंग नेतृत्व क्षमता को एक साथ लाकर हम ऐसे समाधान विकसित करना चाहते हैं जो राष्ट्रीय प्राथमिकताओं को मजबूती से संबोधित करें।

आईआईटी जोधपुर के निदेशक प्रोफेसर अविनाश कुमार अग्रवाल ने कहा कि देश के अग्रणी शैक्षणिक संस्थान IIT जोधपुर और स्वदेशी यूएवी कंपनी ideaForge के बीच यह साझेदारी देश के रक्षा और नागरिक उपयोग के लिए स्वदेशी यूएवी विकसित करने में मील का पत्थर साबित होगी और भारत को वैश्विक मंच पर एक सशक्त राष्ट्र के रूप में स्थापित करने में मदद करेगी।

यह एमओयू तीन वर्षों के लिए मान्य है और दोनों संस्थानों की इस साझा प्रतिबद्धता को दर्शाता है कि वे भारत की ड्रोन तकनीक में स्थिति को सशक्त करने, स्वदेशी नवाचार को प्रोत्साहित करने और अगली पीढ़ी के इंजीनियरों व प्रौद्योगिकी विदों को तैयार करने के लिए साथ मिलकर काम करेंगे।

IIT जोधपुर के बारे में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान जोधपुर (IIT जोधपुर) भारत में प्रौद्योगिकी, अनुसंधान और नवाचार का अग्रणी केंद्र है,जो रणनीतिक और उभरते क्षेत्रों में आत्मनिर्भर भारत की दिशा में कार्य कर रहा है।संस्थान के प्रमुख उपक्रमों में DRDO-Industry- Academia Centre of Excellence (DIA-CoE) और Manekshaw Centre for Defence Research and Security Studies (MCOENSSR) शामिल हैं,जिनके माध्यम से IIT जोधपुर यूएवी, रेगिस्तानी युद्ध तकनीक, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) और स्वायत्त प्रणालियों में अग्रणी अनुसंधान कर रहा है।

थार मरुस्थल क्षेत्र में स्थित यह संस्थान रक्षा और पर्यावरण संबंधी चुनौतियों के समाधान विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।ideaForge Technology Limited के साथ यह सहयोग इसी दृष्टि को साकार करता है,जिसमें अकादमिक उत्कृष्टता और औद्योगिक विशेषज्ञता का संगम है,ताकि भारत के डीप-टेक इको सिस्टम को मजबूत किया जा सके। ideaForge Technology Limited के बारे में ideaForge भारत की अग्रणी मानवरहित हवाई प्रणाली (UAS) कंपनी है और इस क्षेत्र में एक अग्रणी नवप्रवर्तक के रूप में जानी जाती है।

Mission-first approach के साथ यह कंपनी सुरक्षा, मानचित्रण, निगरानी और आपदा प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में उच्च प्रदर्शन,स्वायत्तता और विश्वसनीयता से युक्त अत्याधुनिक ड्रोन समाधान प्रदान करती है। भारत में सबसे बड़ा स्वदेशी यूएवी परिचालन नेटवर्क रखने वाली कंपनी के ड्रोन हर 3 मिनट में उड़ान भरते हैं,जिनसे अब तक 7,50,000 से अधिक सफल उड़ानें संचालित की जा चुकी हैं।Drone Industry Insights (DRONEII) Global Drone Review 2024 के अनुसार, ideaForge को विश्व के शीर्ष ड्यूल-यूज़ ड्रोन निर्माताओं में तीसरा स्थान प्राप्त है।

2009 में भारत का पहला VTOL UAV विकसित करने के बाद से कंपनी ने अपने अनुसंधान एवं निर्माण केंद्रों का विस्तार नवी मुंबई, बेंगलुरु,दिल्ली और अमेरिका तक किया है।Qualcomm, Infosys, Celesta Capital, Florintree, EXIM Bank और Infina Finance जैसे निवेशकों के सहयोग से ideaForge लगातार स्वदेशी ड्रोन तकनीक के क्षेत्र में नए मानक स्थापित कर रही है। अधिक जानकारी के लिए Office of IITJ Connect, IIT Jodhpur फ़ोन: 0291-2801025
ईमेल: pro@iitj.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026