iimas-gold-medal-to-chundawat

चुंडावत को आईआईएमए का गोल्ड मैडल

हितेश्वर सिंह चुंडावत ने अखिल भारतीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मैडल किया हासिल

जोधपुर,इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अहमदाबाद (आईआईएमए) की ओर से आयोजित एग्जीक्यूटिव पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (ईपीजीपी) और एग्जीक्यूटिव पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन एडवांस्ड बिजनेस एनालिटिक्स (ईपीजीडी- एबीए) परीक्षा में जोधपुर के दामाद हितेश्वर सिंह चुंडावत ने अखिल भारतीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मैडल हासिल किया। परीक्षा में सफल हुए छात्रों के लिए दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। समारोह में कुल 105 छात्रों में इपीजीपी के 63 छात्रों और इपीजीडी – एडीए कार्यक्रमों के 42 छात्रों ने डिग्री प्राप्त की।

ये भी पढ़ें- पांच गुजरातियों को पकड़ लाई पुलिस,अब तक नौ लोग पकड़े

इस कार्यक्रम में हितेश्वर सिंह चुंडावत ने प्रथम स्थान प्राप्त करके गोल्ड मैडल प्राप्त किया है। हितेश्वर सिंह ने गोल्ड मैडल हासिल कर परिवार, समाज और राजस्थान का नाम रोशन किया है। हितेश्वरसिंह चुंडावत का विवाह डॉ दिवेता राठौड़ के साथ हुआ है।डॉ दिवेता जोधपुर के  चौपासनी हाउसिंग बोर्ड निवासी है।

नीमड़ी चांदावता जिला नागौर की मूलनिवासी डॉ दिवेता राठौड़ के पिता पृथ्वीसिंह राठौड़ बीएसएफ में डिप्टी कमांडेंट हैं एवं माता सुशीला शेखावत वरिष्ठ अध्यापिका हैं। हितेश्ववर सिंह चुंडावत आईआईटी मुंबई से पासआउट हैं और वर्तमान में ओएनजीसी में सेवारत हैं। उदयपुर में रह रहे राजसंमद जिले के फलासिया गांव के मूलनिवासी हितेश्वर सिंह के पिता राजेन्द्रसिंह चुंडावत रिटायर्ड आरपीएस हैं।

ये भी पढ़ें- नवंबर में सूने मकान में हुई चोरी की वारदात खुली,नकबजन गिरफ्तार

समारोह में आईआईएमए के अध्यक्ष, बोर्ड ऑफ गवर्नर्स पंकज आर पटेल, आईआईएमए,निदेशक,एरोल डिसूजा,बोर्ड ऑफ गवर्नर्स,डीन, कार्यक्रम अध्यक्ष और अन्य संकाय सदस्य, कर्मचारी, पूर्व छात्र, स्नातक छात्र और उनके परिवार जन उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews