जोधपुर, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) की जून सत्र में होने वाली परीक्षाएं अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई है। इग्नू द्वारा परीक्षा की नई तिथि एवं समय सारणी परीक्षा से 21 दिन पूर्व इग्नू की वेबसाइट एवं क्षेत्रीय केंद्र की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी। साथ ही सत्र जून 2021 की परीक्षा में आवेदन करने के लिए ऑनलाइन लिंक भी जल्द ही इग्नू वेबसाइट पर अपडेट कर दिया जाएगा। विद्यार्थी परीक्षा में बैठने हेतु आवेदन कर सकेंगे।

क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अजय वर्धन आचार्य ने बताया कि इग्नू द्वारा महामारी को ध्यान में रखते हुए विभिन्न विद्यार्थी सहायता सेवा ऑनलाइन ही प्रदान की जा रही है। जिन विद्यार्थियों को इग्नू के परियोजना एवं प्रायोगिक कार्य इग्नू मुख्यालय को भेजने हैं वह विद्यार्थी अब अपने प्रायोगिक एवं परियोजना कार्य को इग्नू की वेबसाइट पर दिए गए पोर्टल के माध्यम से 31 मई से पूर्व जमा करा सकेंगे। जिन विद्यार्थियों को अपने सत्रीय कार्य जमा करवाने हैं वे विद्यार्थी भी अपने सत्रीय कार्य को 31 मई तक ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन माध्यम से जमा करवा सकेंगे।

ये भी पढ़े :- एलआईसी ने मृत्यु दावों में वैकल्पिक साक्ष्यों की अनुमति दी