आईजी रेंज ने किया एसआईटी का गठन

जालोर में टीचर की पिटाई से दलित छात्र की मौत का मामला

जोधपुर, जालोर की घटना में स्कूल को आरएसएस संचालित बताने के विरोध में पुलिस में शिकायत दर्ज हुई है।जालोर निवासी अधिवक्ता मधुसूदन व्यास ने परिवाद के जरिए शिकायत दर्ज कराई है। परिवाद में आरोप लगाया गया है कि कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह, उदित राज, कांग्रेस नेता संदीप सिंह,ब्लॉगर हंसराज मीणा और गौतम कश्यप ने एक जैसी शब्दावली के ट्वीट किए हैं। इन सभी ट्वीट में जालोर के सुराणा की घटना के लिए आरएसएस यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को जिम्मेदार ठहराने का प्रयास किया है।

इन झूठे ट्वीट्स में इस विद्यालय को आरएसएस का बताया है और संघ के प्रति लोगों के मन में वैमनस्य पैदा करने का प्रयास किया है। इन लोगों ने इस तरह के ट्वीट लिखकर हिंदू समाज के एक वर्ग के लोगों को आरएसएस के विरुद्ध भडक़ाने का प्रयास किया है। परिवाद में कहा गया है कि आरएसएस पूरे देश में किसी भी तरह से कोई विद्यालय संचालित नहीं करता है। शिकायत के साथ ट्वीट के स्क्रीन शॉट पेश कर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने और उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया गया है। इस पर अब जालोर की कोतवाली थाना पुलिस ने परिवाद पर शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की है। इधर आईजी रेंज पी.रामजी ने किया एसआईटी यानी विशेष अनुसंधान दल का गठन किया है। इसमें एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और दो पुलिस निरीक्षकों को एसआईटी को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर हर पहलू की जांच करने का आदेश दिए गए है। जांच के बाद शीघ्र निष्कर्ष का प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का आदेश भी दिया है।एसआई टी में सिरोही एएसपी देवाराम चौधरी, रायपुर पाली पुलिस निरीक्षक जेठा राम एवं पाली सदर थानाधिकारी रविंद्र सिंह को जांच में लगाया गया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews