एक दूसरे पर उँगली उठाएँगे तो उसमें हम सब का नुक़सान-वसुन्धरा राजे
जोधपुर, भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा है कि यदि हम एक दूसरे पर उँगली उठाएँगे तो उसमें हम सब का नुक़सान है, पूरे परिवार का नुक़सान है। किसी भी लड़ाई को एक जुट होकर ही जीता जा सकता है। हमें एक दूसरे पर विश्वास करना होगा। कान के कच्चे नहीं होना होगा, तब ही हमें कामयाबी मिलेगी। चाहे राजनीति हो या प्रदेश का विकास हम आगे तब ही बढ़ पाएँगे फिर हमें कोई नहीं रोक पाता।
राजे मंगलवार को सर्किट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रही थी।उन्होंने कहा कि राजनीति अपनी जगह है और गुड गवरनेंस अपनी जगह। लोग मुझे कहते थे राजनीति करो,गुड गवरनेंस की क्या आवश्यकता है पर मैंने अपने समय में गुड गवरनेंस पर ध्यान दिया।भामाशाह नारी सशक्तिकरण,गौरव पथ,टूरिज़्म,अन्नपूर्णा रसोई,अन्नपूर्णा भंडार,जल स्वावलंबन अभियान,पॉश मशीन,आईटी,बैंकिंग को सबसे जोड़ने का काम हमने किया। द्रव्यवती नदी का काम हमने किया,पर आज वह किस हाल में है? यह सोचने की ज़रूरत है कि हमारा देश में राजस्थान पहले पायदान पर कैसे आये। आज जब हम गाँव में जाते हैं तो बूढ़ी माताएँ आशीर्वाद देती हैं। महिलाएं साथ चलने के लिए तैयार रहती हैं।पुरुष भी कहते हैं हम भी आपके साथ चलेंगे। यह प्यार देख कर कभी-कभी आंसू आ जाते हैं आँखो में। इस अवसर पर बसुंधरा राजे का स्वागत-सम्मान किया गया। कार्यक्रम में भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews