राजस्थान-मप्र आपस में सहमति बनाएं तो आगे बढ़े ईआरसीपी- शेखावत

लोकसभा में बोले केंद्रीय जलशक्ति मंत्री

नई दिल्ली, ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ईआरसीपी) को लेकर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि राजस्थान और मध्य प्रदेश आपस में सहमति बनाए तो यह प्रोजेक्ट आगे बढ़ सकता है। दोनों दोनों राज्यों की सरकारों से सहमति बनाने का आग्रह भी किया।

गुरुवार को लोकसभा में ईआरसीपी को लेकर करौली-धौलपुर के सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने केंद्रीय मंत्री शेखावत से सवाल पूछा था कि भारत सरकार इसे लेकर क्या विचार रखती है। जवाब में केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि दरअसल, यह मध्य प्रदेश और राजस्थान के बीच में इंटरलिंक रिवर्स की परियोजना है। दोनों राज्यों के बीच में जो पुराना समझौता है उसके अनुरूप यदि चर्चा की जाए तो जो पानी की उपलब्धता है, इसे लेकर दोनों के बीच में सहमति नहीं बनी है। जब तक यह सहमति नहीं बन जाती, तब तक सेंट्रल वॉटर कमिशन (सीडब्ल्यूसी) इसे मंजूर करे, इसकी अभी संभावना नहीं है।

शेखावत ने कहा कि मैं राजस्थान से आता हूं। सारे क्षेत्र से परिचित हूं। सारे क्षेत्र में निश्चित रूप से इस बात की आवश्यकता है, लेकिन दोनों राज्यों के बीच में समझौता होने के बाद इस पर आगे कुछ किया जा सकता है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम दोनों राज्यों से निरंतर संपर्क में हैं। मैं दोनों राज्यों की सरकारों से भी सदन के माध्यम से आग्रह करना चाहता हूं कि अपने सहमति बनाएं, ताकि यह स्कीम सीडब्ल्यूसी तुरंत मूल्यांकन कर भेज सके। माही बजाज सागर परियोजना से जुड़े सवाल के जवाब में शेखावत ने कहा कि इस परियोजना को लेकर भी गुजरात और राजस्थान में सहमति नहीं बन पाई है। सहमति होने के बाद ही आगे कुछ कार्यवाही होगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews