भाजपा सत्ता में आई तो भर्ती प्रकरणों की सीबीआई से जांच करवाएंगे- शेखावत

जोधपुर,केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार के राज में नकल माफिया पनप गया है। हमारी सरकार आई तो पिछली भर्तियों की सीबीआई जांच करवाएंगे और जो पिछले दरवाजे से भर्ती हुए हैं, उन्हें जेल में डालेंगे।उन्होंने कहा कि इस सरकार में समाज के हर वर्ग के साथ धोखा और वादा-खिलाफी हुई है। फिर चाहे वह किसान हो, युवा हो या महिलाएं।

शेखावत रविवार को सिरोही के जावाल और जालोर जिले के सायला में जन आक्रोश सभाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि निर्वाचित होने के बाद जनप्रतिनिधियों के साथ थोड़ी बहुत नाराजगी स्वभाविक है, लेकिन राजस्थान में कांग्रेस सरकार के प्रति जनता में अपार आक्रोश है। मन में क्रोध है। इस आक्रोश को संचित करके इस कुराज को उखाड़ फेंकने के लिए यह जन आक्रोश यात्राएं हो रही हैं। आक्रोश इसलिए है कि राजस्थान के हर वर्ग के साथ इस सरकार ने धोखा किया है।

ये भी पढ़ें- पुलिस ने जब्त शराब को किया नष्ट

If BJP comes to power, we will get the recruitment cases investigated by CBI - Shekhawat

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि इस सरकार ने सत्तर लाख युवाओं के भविष्य को अंधकार में धकेलने का काम किया है। पेपर लीक और नकल माफिया को संरक्षण दिया। आए दिन प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक हो रहे हैं। युवाओं के सपनों के साथ खिलवाड़ किया। नकल माफिया को रोकने के लिए सीबीआई जांच की मांग की थी, लेकिन सरकार ने मांग नहीं मानी।

उन्होंने कहा कि शिक्षक भर्ती में गिरफ्तार आरोपी रीट की परीक्षा में नकल कराते हुए भी पकड़ा था, वह तीन महीने बाद भारत जोड़ो यात्रा में फोटो खिंचवा रहा था। मुख्यमंत्री जी को मैं पूछना चाहता हूं कि इस नकल माफिया को संरक्षण कौन दे रहा है? नकल के चलते युवाओं में हताशा है। युवक आत्महत्या करने को मजबूर है।

उन्होंने कहा कि मैं यह जिम्मेदारी के साथ कहता हूं कि हमारी सरकार आई तो हम इन भर्तियों की जांच करवाएंगे और नकल के मामले की पूरी जांच सीबीआई से करवाएंगे। जो लोग पिछले दरवाजे से थानेदार और डिप्टी बने हैं या आरएएस बने हैं,उन्हें बाहर निकालकर जेल में भेजेंगे। उन्होंने कहा कि नकल प्रकरण में नकल माफिया ही दोषी नहीं,दोषी अशोक गहलोत भी हैं, क्योंकि वे मुख्यमंत्री और गृहमंत्री दोनों हैं।

ये भी पढ़ें- सीईटी पात्रता परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी,7 जनवरी से होगी परीक्षा

किसानों से छल किया

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने किसानों के साथ छलावा किया। कर्जा माफ नहीं किया। उल्टे बिजली के बिल बढ़ा दिए। केन्द्र सरकार की ओर से दस प्रतिशत ज्यादा यूरिया देने के बाद भी समय पर आपूर्ति नहीं कर पा रही।इसलिए किसान के मन में कांग्रेस सरकार के प्रति आक्रोश है।

पानी का बजट खर्च नहीं कर पाई सरकार

केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि राज्य में जब वसुंधरा राजे की सरकार थी,तब प्रदेश सब योजनाओं में अग्रणी था,लेकिन अब पिछड़ गया। जल जीवन मिशन में सबसे ज्यादा बजट दिया लेकिन उसे क्रियान्वित नहीं किया। देशभर में 56 प्रतिशत घरों में नल पहुंचा दिया लेकिन राजस्थान आज भी नीचे से दो नंबर है। सबसे ज्यादा पैसा देने के बाद में भी यहां की निकम्मी सरकार 27 हजार करोड़ में से मात्र पांच हजार करोड़ रुपए ही खर्च हो पाए। सिरोही में एक लाख पांच हजार घर हैं। यहां तियालीस हजार घरों में पानी जल जीवन मिशन शुरू होने से पहले ही पहुंच चुका। इस मिशन के बाद यहां मात्र बारह प्रतिशत काम हुआ।

जवाई का पानी मिलेगा

शेखावत ने कहा कि जवाई पुनर्भरण में सिरोही को उसके हिस्से का पानी देना है। राजस्थान में भाजपा की सरकार बनते ही इसे देखेंगे। जनता के साथ अन्याय नहीं होने देंगे। सिरोही को सिरोही के हिस्से का पानी मिलेगा। माही का पानी लाने का प्रयास चल रहा है। गुजरात के साथ निर्णायक मोड़ पर चल रहा है। जिस तरह से नर्मदा का पानी दिया।

ये भी पढ़ें- शहर में 3-4 जनवरी को पेयजल व्यवस्था बाधित

मोबाइल चाहिए या शिक्षक

शेखावत ने कहा कि सरकार लॉलीपॉप दे रही है। अभी सरकार ने घोषणा की कि महिलाओं को स्मार्ट फोन देंगे। सरकार के पास स्कूलों में शिक्षक लगाने का पैसा नहीं है। पीने का पानी लाने का पैसा नहीं है। सिंचाई के लिए पैसा नहीं है। चिरंजीवी के लिए दवाओं के लिए पैसा नहीं है लेकिन मोबाइल देना चाहते। आप बताइए कि मोबाइल जरूरी है या शिक्षक। मोबाइल जरूरी है या पानी। शेखावत ने यह भी कहा कि सरकार हमारे दुश्मन देश चीन में बने घटिया मोबाइल खरीदेगी। उसमें भी भ्रष्टाचार होगा।

जगह-जगह स्वागत,अभिभूत हुए मंत्री

इससे पहले,शेखावत रविवार सुबह जोधपुर से सडक़ मार्ग से जावाल (सिरोही) और सायला (जालोर) के लिए रवाना हुए। यात्रा में मार्ग पर भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने शेखावत का साफे और फूल मालाओं से स्वागत किया। शेखावत ने नववर्ष की शुभकामनाएं दींं और सभी का आभार व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि जनता जनार्दन का सेवक होने का सुख यह है कि सेवक का जब ऐसा स्वागत हो, मन विनीत भाव से भर जाता है। पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा मिला हृदयमय स्वागत मन प्रफ्फुलित कर गया।

51 किलो की पुष्प माला से स्वागत सिरोही सभा को सांसद देवजी पटेल,विधायक समाराम गरासिया, जिला प्रमुख अर्जुन पुरोहित, यात्रा संयोजक दिलीपसिंह मांडानी,प्रधान हसमुख मेघवाल,उपाध्यक्ष नारायण देवासी,अशोक पुरोहित,गणपतसिंह राठौर,मांगूसिंह बावली,तुलसीराम पुरोहित आदि ने भी संबोधित किया। इससे पूर्व भाजपा की ओर से केंद्रीय मंत्री का 51 किलो के पुष्प माला के साथ तलवार, साफा, दुपट्टा आदि पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews