शिक्षक को प्रभावी बनाने में आईसीटी महत्वपूर्ण-मीना
जोधपुर,शिक्षक को प्रभावी बनाने में आईसीटी महत्वपूर्ण-मीना। शेरगढ़ ब्लॉक के सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय में गुरुवार को राष्ट्रीय शैक्षिक सर्वेक्षण 2024 से संबंधित ब्लॉक स्तरीय शिक्षक प्रशिक्षण संपन्न हुआ।
यह भी पढ़ें – मुरलीधर सोनी अध्यक्ष,ओमप्रकाश विधानी उपाध्यक्ष मनोनीत
दक्ष प्रशिक्षक दिलीप कुमार मीना ने बताया की स्टार्स परियोजना की वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट 2024-25 के अंतर्गत अनुमोदित परख,एनसीईआरटी नई दिल्ली द्वारा कक्षा 3,6,9 का राष्ट्रीय शैक्षिक सर्वेक्षण का आयोजन माह नवंबर 2024 में किया जाएगा। ताकि प्राप्त परिणाम का इस्तेमाल कर राष्ट्रीय व राज्य स्तर और जिला स्तर पर विद्यार्थियों के सीखने के प्रतिपलों को बेहतर करने,नीति निर्माण, योजना निर्माण और सीखने की प्रक्रिया को डिजाइन की जा सके।
यह हेतु ब्लॉक स्तर पर कक्षा 3,6 व 9 को गणित,सामाजिक विज्ञान, विज्ञान एवं भाषा में शिक्षण कराने वाले शिक्षकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण का प्रथम चरण गुरुवार को संपन्न हुआ। जिसके अंतर्गत शेरगढ़ ब्लॉक की 16 ग्राम पंचायत 95 शिक्षकों ने भाग लिया।
इस दो दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान ने राष्ट्रीय शैक्षिक सर्वेक्षण,राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण 2021,आकलन से संबंधित उपकरणों एवं तकनीकों, प्रश्न पत्र निर्माण एवं आईसीटी का शिक्षण में प्रभावी उपयोग के संबंध में जानकारी दी गई। इस दौरान दक्ष प्रशिक्षक दिलीप कुमार मीना, हिंगलाज सिंह,खेतसिंह राठौड़, खियाराम व्यवस्थापक नखतसिंह राठौड़ ,महेंद्र मीणा,कमलेश कुमार मीणा तथा शिक्षक राजेश कुमार सिद्धप,भोलाराम परमार,मनीष कुमार,संजय कुमार मीणा,लोकेंद्र सिंह,ओमी पुरोहित,काना राम, प्रवेश कुमार,जसप्रीत कौर,सरिता पारीक,पूर्ण कंवर,हेमराज मीणा, हंसाराम,हरिश्चंद्र,लेखराज सिंह, दिनेश चंद्र,अशोक मेघवाल,सुभाष चंद्र सैनी,प्रेमराज सोनी,पवन सिंह, राजकरण मेघवाल,धर्मराज मीणा आदि उपस्थित थे।