कृष्ण जन्मोत्सव पर सैंकड़ों राधा कृष्ण उतरे मंच पर
- वीतराग सोसायटी,मरुधरा लोक कला व संगीत सेवा का कृष्ण जन्माष्टमी कृष्ण जन्मोत्सव पर सैंकड़ों राधा कृष्ण उतरे मंच परपर विशिष्ट आयोजन
- हाई कोर्ट न्यायाधीश मनोज कुमार गर्ग थे मुख्य अतिथि
जोधपुर,कृष्ण जन्मोत्सव पर सैंकड़ों राधा कृष्ण उतरे मंच पर। कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर जोधपुर की वीतराग सिटी में इस बार विशिष्ट आयोजन हुआ। रैंप पर एक साथ सैकड़ों राधा कृष्ण अपनी अनुपम छवि में नजर आए। वीतराग सिटी में उत्साह,उमंग और श्रद्धा के भाव दिखे।
यह भी पढ़ें – मथानिया एटीएम नकबजनी का खुलासा,चार गिरफ्तार
बच्चों,महिलाओं और हर उम्र के लोगों ने अपने अपने परिवारों के साथ पूरा पूरा आनंद लिया। इस अवसर पर राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश मनोज कुमार गर्ग मुख्य अतिथि रूप में मौजूद थे।कार्यक्रम में आकर्षक प्रतियोगिताओं के अलावा ठाकुर जी के भोग लगाने से लेकर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव आरती का भी आयोजन इस अवसर पर किया गया।
मुख्य अतिथि मनोज कुमार गर्ग और वितराग सिटी के संरक्षक पृथ्वीराज गुलेछा ने समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारी अध्यक्ष पद पर इंदिवर परिहार,उपाध्यक्ष डॉ प्रभा शर्मा,सचिव पंकज माथुर,सह सचिव मानवेंद्र सिंह का अभिनंदन किया।
वीतराग सोसायटी और मरुधरा लोक कला और संगीत सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोज्य इस कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों का राधा कृष्ण कैट वॉक मुख्य आकर्षण रहा। 3 से 15 वर्ष तक के बच्चों के समूह राधाकृष्ण के रूप में तैयार होकर आये,वे स्वयं को राधा और कृष्ण के स्वरूप में मंच पर प्रस्तुत करने के साथ इठलाते हुए भी नजर आ रहे थे।
इसी तरह राधा कृष्ण नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन भी इस अवसर पर किया गया। प्रश्नोत्तरी में 300 सवाल,300 जवाब और 300 पुरस्कार का प्रावधान था,जो श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और जीवन वीतराग सोसायटी, जिला और पुलिस प्रशासन के अलावा जोधपुर में जनप्रतिनिधियों से संबंधित सामान्य ज्ञान के प्रश्नों पर आधारित थी।