आरएएस मैंस परीक्षा में पहुंचे सैकड़ों परीक्षार्थी,दो चरणों में 23 केंद्रों पर हुई परीक्षा
जोधपुर,शहर में राजस्थान प्रशासनिक सेवा सर्विस आरएएस परीक्षा का आयोजन आज दो चरणों में हुआ। 23 परीक्षा केंद्रों पर सैकड़ों परीक्षार्थियों ने इसमें हिस्सा लिया। सुबह नौ फिर दोपहर दो बजे परीक्षा का आयोजन हुआ।
आरएएस मुख्य परीक्षा आज से शुरु हो चुकी है। इस परीक्षा में जोधपुर में 4385 परीक्षार्थी बैठे। जोधपुर में कुल 23 परीक्षा केंद्र, दो दिन में चार परियों में होगी। पहली पारी सुबह 9 बजे शुरु हुई। जो दोपहर 12 बजे ख़त्म हुई और दूसरी पारी दोपहर 2 बजे शुरु हुई और 5 बजे तक समाप्त हुई। दो दिन तक चार पारियों में आयोजित इस परीक्षा में सभी सेंटर सरकारी स्कूलों में बनाए गए हैं। सभी सेंटर पर कड़ी चेकिंग के बाद परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया। एक कक्ष में 16 परीक्षर्थियों को बैठाने की व्यवस्था की गई। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता स्वयं परीक्षा केंद्रों की अपडेट लेते रहे।
नियम बदले,की गई कड़ी सुरक्षा
रीट व अन्य प्रतियोगिता परीक्षा में पेपर लीक व नकल आदि के बाद इस बार परीक्षा को लेकर नियम कड़े किए गए हैं। जहां सेंटर बनाया उन स्कूल के प्रिंसिपल का बदल कर दूसरे स्कूल के प्रिंसिपल को केंद्राधीक्षक बनाया गया है और एक कक्ष में 16 अभ्यर्थियों को ही बिठाया गया।
पहले 25-26 फरवरी को होनी थी
आरएएस मुख्य परीक्षा 25 व 26 फरवरी को होनी थी। लेकिन राजस्थान हाईकोर्ट की ओर से आरएएस प्री परीक्षा का परिणाम रद्द करने के आदेश के बाद आरपीएससी ने मुख्य परीक्षा स्थगित कर दी थी। लेकिन सुप्रीम कोर्ट द्वारा हाईकोर्ट के आदेशों को स्टे देने के बाद आरपीएससी ने फिर से नई तिथि जारी की अब मुख्य परीक्षा में नए अभ्यर्थी भी जोड़े गए हैं। जोधपुर में फरवरी की तुलना में अब 193 नए अभ्यर्थी शामिल किए गए हैं।
2013 से लेकर 2021 तक हुई थी परीक्षा
आरपीएससी की ओर से दस साल में अब तक चौथी बार आरएएस परीक्षा का आयोजन करवाया जा रहा है। इससे पहले वर्ष 2013, 2016, 2018 और 2021 में आरएएस परीक्षा आयोजित की गई थी। इस बार यह फिर आयोजित की गई है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews