जोधपुर, मानव सेवा सर्वोपरि के उद्देश्य को आत्मसात करते हुए केसीएस जरनल एण्ड डेंटल हॉस्पीटल के तत्वाधान में रविवार को शहर के भीतरी क्षेत्र के उम्मैद चौक गोलनाडी स्थित राजपूत संस्था भवन मे एक नि: शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

Huge free medical camp organized

शिविर के बारे मे जानकारी देते हुए प्रभारी डॉ. सुनील चौधरी और डॉ. निखिल माहेश्वरी ने बताया कि आज के इस जन लोक कल्याणकारी चिकित्सा शिविर में विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों ने सेवाएं दी, जिनमें बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बीपी शर्मा फिजियोथेरेपिस्ट डॉ विनय शर्मा और डॉक्टर निखिल माहेश्वरी एमडी मेडिसन शामिल थे। डॉ चौधरी ने बताया कि शिविर में 175 मरीजों की बीपी, शुगर और ईसीजी की जांच निःशुल्क की गई। कई दवाईयां उपलब्धता अनुसार निःशुल्क दी गई।मरीजों को उनके रोग अनुसार परामर्श दिया गया। क्षेत्र के लोगो ने उत्साह के साथ अपना रूटीन मेडीकल चैकअप करवाया। शिविर में प्रशिक्षित नर्सिग स्टाफ ने सेवायें दी। हैल्थ केम्प में समाजसेवी दिलीप सिंह चौहान, कुलदीप सिंह भाटी, शैतान सिंह राठौड़, भगवान सिंह खीची, गोपाल सिंह राठौड़ तथा भैरो सिंह डोलिया उपस्थित थे। अंत मे समाजसेवी मनोहर सिंह भाटी ने सभी का आभार व्यक्त किया।