जोधपुर में रोबोटिक कैफे को लेकर जबरदस्त क्रेज
यहां रोबोट बंटी-बबली आर्डर लेते हैं और खाना परोसते हैं
जोधपुर,डिजिटल भारत के सपने को साकार करने में शहर में अब एक और नया अध्याय जुड़ गया है। जोधपुर के जलजोग चौराहा,रेजीडेंसी रोड पर एक नया रोबोटिक रेस्टोरेंट शुरू किया गया है जो जोधपुर वासियों का काफी पसंद आ रहा है। इस रेस्टोंरेंट की विशेष बात यह है कि ऑर्डर लेने के लिए कोई वेटर नहीं बल्कि मेक इन इंडिया की थीम पर बने स्वदेशी रोबोट ऑर्डर लेते देखे जा सकते हैं। जोधपुर में अबतक का ऐसा पहला रेस्टोरेंट है जहां वेटर की जगह रोबोट ऑर्डर लेते और खाना सर्व करते हैं। प्रदेश में इसके अलावा जयपुर में रोबोटिक कैफे हैं लेकिन शैक्षणिक नगरी जोधपुर में ऐसा अब तक का पहला रेस्त्रां खुला है। यह बच्चों के साथ ही शहर के युवाओं को खास उत्साहित कर रहा है। जोधपुर में खुले इस रोबोट वाले रेस्टोरेंट में शुरुआती दौर में पांच रोबोट रखे गए हैं।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक से बनाए गए यह रोबोट काफी तेज गति से कस्टमर को खाना सर्व करते हैं। अभी पांच रोबोट में दो रोबोट कार्य कर रहे हैं जिन्हें बंटी और बबली के नाम से जाना जाता है। इन रोबोट की खासियत यह भी है कि यह ग्राहकों के सवालों का बखूबी जवाब भी देते हैं और ग्राहकों के हाथ धुलवाने के साथ ही टेबल पर ही बारकोड के द्वारा ऑर्डर भी लेते हैं। डिजिटल तकनीक के इस दौर में जोधपुर का यह रेस्टोरेंट शहर में काफी चर्चा में है।
रोबोटिक रेस्टोरेंट के मालिक अर्पित शर्मा व शीतल शर्मा ने बताया कि यह अब तक का जोधपुर में पहला स्टार्टअप है जिसमें स्वदेशी रोबोट अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह पूर्ण रूप से स्वदेशी है। यहां पहली ऐसी मशीन लगाई गई है जिसमें चाय, कॉफी, मैगी, पास्ता तुरन्त बन बन जाते हैं। रोबोटिक रेस्टोरेंट में आए ग्राहक संतोष बताते हैं कि उन्होंने इस तरह का पहला रेस्टोरेंट शहर में देखा है जहां वह आश्चर्य चकित हैं कि उनके टेबल पर बैठने पर खाना ऑर्डर करने से लेकर खाना सर्व करने व हाथ धुलवाने तक का काम रोबोट कर रहा है।
अर्पित शर्मा ने बताया कि अब पूरे राजस्थान,उतर प्रदेश, छतीसगढ में शाखाएं खोलने की योजना है। संस्थान का मुख्य उद्देश्य स्वच्छ व्यंजन किफायती रेट एवं नये तरीके रोबोट से उपलबध करवाना है समय अनुसार ग्राहाकों की सतुंष्टि ही संस्थान का उद्दश्य है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews