भारी मात्रा में नशा बरामद, एक गिरफ्तार

जोधपुर, जिले की पीपाड़ शहर पुलिस ने भारी मात्रा में मादक पदार्थों को जब्त कर एक व्यक्ति को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया है। इसमें रिहायशी शौक रखने वाले मादक पदार्थ एमडी ड्रग भी शामिल है। पुलिस ने घटनास्थल से 56 ग्राम स्मैक,50 ग्राम अफीम का दूध के साथ 20 ग्राम एमडी ड्रग्स को जब्त किया है। मौके से 1 लाख 99 हजार कैश भी जब्त किया है। पीपाड़ शहर पुलिस ने बताया कि इसमें बैनण गांव निवासी भीखाराम जाट को गिरफ्तार किया है।

एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं का मुकदमा दर्ज किया। पीपाड़ थाना पुलिस जुटी मामले की जांच में जुटी है। थानाधिकारी बाबुलाल राना के अनुसार मुखबिर की सूचना पर बैनण गांव में आरोपी के घर दबिश दी। आरोपी घर के हॉल में दुकान लगाकर बैठा था। मौके से दो लाख के करीब कैश और दो लाख के करीब मादक पदार्थ को जब्त किया है। पुलिस अब सप्लायर तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। थानाधिकारी राना ने बताया कि एमडी का नशा भारी होता है। एक दो बार सेवन मात्र से व्यक्ति को इसकी लत लग जाती है। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया कि आरोपी इसे जोधपुर से खरीद करने का बता रहा है। अब सप्लायर तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews