नागादड़ी में सर्च अभियान जारी
दोपहर तक कोई नहीं मिला पानी में किसी के डूबने की आशंका में पुलिस और गोताखोर कर रहे तलाश
जोधपुर,नागादड़ी में सर्च अभियान जारी। शहर के मंडोर उद्यान स्थित प्राचीन जलाशय नागादड़ी में शुक्रवार को किसी के गिरने की सूचना मिली है। मंडोर पुलिस मौके पर पहुंची। रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए सिविल डिफेंस की टीम को भी बुला लिया। शाम को 4 बजे शुरू हुए रेस्क्यू ऑपरेशन को खत्म हुए शाम के 7.30 बज गए,लेकिन न कोई शव मिला न ही कोई सुराग। रात और अंधेरा होता देख पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम को रेस्क्यू ऑपरेशन बीच में ही छोड़ना पड़ा। आज दोपहर तक सर्च ऑपरेशन चलता रहा। मगर कोई व्यक्ति पानी में नहीं मिला। पुलिस किसी के पानी में डूबने की आशंका में तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें – सूने मकान से चोर 20 लाख के आभूषण नगदी चुरा ले गए
मंडोर थानाधिकारी रमेश खिड़िया ने बताया कि शुक्रवार को सूचना मिली कि नागादड़ी जलाशय के बाहर कपड़े पड़े हैं। किसी के इसमें कूदने की आशंका है। इस पर पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम शाम करीब 4.30 बजे मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। शाम करीब 7.30 बजे तक भी जब उनके हाथ कुछ नहीं लगा तो उन्होंने अंधेरे के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन को बंद कर दिया। आज एक बार फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन को आगे बढ़ाया गया। मगर दोपहर तक कोई पानी में नहीं मिला।
यह भी पढ़ें – महिला ने फंदा लगाकर दी जान
फुटेज में नहीं दिखा कोई
थानाधिकारी खिड़िया ने बताया कि कोई नागादड़ी में डूबा है भी या नहीं, इसको लेकर संदेह है। वहां से गुजर रहे व्यक्ति ने कपड़े देखकर किसी के अंदर डूबने का संदेह जताया,लेकिन जब सीसीटीवी फुटेज देखे तो उस तरफ जाता हुआ कोई नजर नहीं आया।