कैफे में चल रहा था हुक्काबार,संचालक गिरफ्तार
जोधपुर,कैफे में चल रहा था हुक्काबार, संचालक गिरफ्तार।
रातानाडा पुलिस ने जीत अपार्टमेंट के नजदीक एक कैफे एवं रेस्टारेंट में चल रहे हुक्काबार पर कार्रवाई करते हुए संचालक को गिरफ्तार किया। मौका स्थल से हुक्का,चिलम आदि जब्त किए गए।
यह भी पढ़ें- शनिवार तक 2342 परिवारों को स्मार्ट फोन वितरित
प्रशिक्षु आरपीएस मीनाक्षी लेघा ने बताया कि जीत अपार्टमें के नजदीक ब्रदर हुड कैफे एण्ड रेस्टारेंट में अवैध रूप से हुक्का बार चलने की जानकारी पर एएसआई सदाराम, कांस्टेबल कमल, भोपालसिंह एवं पूनाराम वहां पहुंचे। पुलिस ने हुक्काबार चलाने वाले जाजीवाल कुतड़ी बनाड़ निवासी खिंयाराम को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया। कैफे से हुक्का,चिलम,फ्लेवर आदि जब्त किए गए।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews