बेतुलमाल कमेटी के पदाधिकारियों का सम्मान
घोसी समाज जोधपुर व मारवाड़ मुस्लिम घोसी समाज युवा सोसायटी ने किया सम्मान
जोधपुर,घोसी समाज जोधपुर व मारवाड़ मुस्लिम घोसी समाज युवा सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में बेतुलमाल कमेटी नवनिर्वाचित अध्यक्ष हाजी मोहम्मद हुसैन तंवर व पदाधिकारियों का सम्मान किया गया।
मारवाड़ मुस्लिम घोसी समाज युवा सोसायटी के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद शफी घोसी ने बताया कि घोसी समाज जोधपुर मारवाड़, मुस्लिम घोसी समाज युवा सोसायटी के तत्वावधान में रविवार को मदरसा घौसिया कौमी घोसियान करबल कॉलोनी उदयमन्दिर में बेतुलमान कमेटी जोधपुर शहर के नवनिर्वाचित बेतुलमाल कमेटी का अभिनन्दन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें बेतुलमाल कमेटी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष हाजी मोहम्मद हुसैन तंवर,कमेटी के समस्त सदस्य व पदाधिकारियों को साफा व माला पहनाकर मारवाड़ मुस्लिम घोसी समाज द्वारा अभिनन्दन व सम्मान किया गया।
ये भी पढ़ें- वर्तमान युग में समाधान मूलक पत्रकारिता की आवश्यकता-प्रो. द्विवेदी
इस दौरान हाजी मोहम्मद शफी घोसी बताया कि बेतुलमाल कमेटी जोधपुर शहर के हाजी मोहम्मद तंवर लगतार पांचवी बार निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। इस अभिनन्दन समारोह में मारवाड़ मुस्लिम घोसी समाज युवा सोसायटी के अध्यक्ष हाजी शफी मोहम्मद सोलंकी,हाजी अब्दुल शकूर सोलंकी, रोशन अहमद,अकबर भाटी, हाजी मोयल,रमजान मोयल,मोहम्मद रफीक,मुन्ना,अब्दुल रज्जाक तंवर, मोहम्मर साबिर मोयल,अब्दुल शकूर तंवर,मोहम्मद सत्तार सोलंकी, मोहम्मद रईस,मोहम्मद हुसैन सहित समाज के बुजुर्ग व युवाओं ने अपनी भागीदारी निभाई।अभिनन्दन समारोह में मेड़तासिटी के समाजसेवी इंसाफ मोयल,बालोतरा समस्त मुस्लिम समाज के अध्यक्ष मोहम्मद शफी मोयल का भी अभिनन्दन किया गया। अंत में युवा सोसायटी के अध्यक्ष हाजी शफी मोहम्मद सोलंकी ने मेहमानों का आभार प्रकट किया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews