गुरु पूर्णिमा पर होनहारों छात्रों का सम्मान
जोधपुर(डीडीन्यूज),गुरु पूर्णिमा पर होनहारों छात्रों का सम्मान। चाबा पंचायत मुख्यालय पर शहीद दमाराम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चाबा में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देने वाले विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्य घेवर राम ने की।
कार्यक्रम प्रभारी हिम्मत सिंह उज्ज्वल ने बताया कि विद्यालय की बोर्ड कक्षाओं का परीक्षा परिणाम हर वर्ष की भांति इस बार भी शत प्रतिशत रहा। विद्यालय के प्रवीण भारती ने बारहवीं में 94 प्रतिशत, पिंकी केला ने 88 प्रतिशत और रहीश कुमार ने 82 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय और क्षेत्र का मान बढ़ाया, जिनको विद्यालय परिवार की तरफ से साफा और माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
सड़क सुरक्षा पर कार्यशाला आयोजित
जसवंत सिंह राठौड़ ने 1100 रुपए का नकद पुरस्कार प्रवीण भारती को देकर सम्मानित किया। छात्र प्रवीण ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता और गुरुजनों को देते हुए विद्यार्थियों को कठिन मेहनत करने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन खेंगार सिंह राठौड़ ने किया। इस दौरान मनोहरलाल बामणिया,अमृत लाल,किशना राम, संजय जांगिड़,राकेश कुमार,जितेंद्र सिंह कच्छवाह,जसवंत सिंह राठौड़, अनीता वर्मा,महाराज सिंह मीणा, गोविंद सहाय मीणा,दिनेश सैनी, देवेंद्र यादव,बबलू मीणा,राम राज मीणा,अर्जुन सिंह राठौड़,पप्पा राम सहित समस्त विद्यालय एवं पीओ स्टाफ उपस्थित थे।