Doordrishti News Logo

गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे जैसलमेर रविवार को पूनम सिंह स्टेडियम में कार्यक्रम में लेंगे भाग

हैलीकॉप्टर से तनोट माता के दर्शन को हुए रवाना, बीएसएफ के जवानों का बढ़ाएंगे हौसला, शरहद चौकी पर बिताएंगे रात

जैसलमेर, बीएसएफ अपना 57 वां स्थापना दिवस पहली बार देश की राजधानी के बाहर सरहदी जिले जैसलमेर में मनाने जा रही है। स्थापना दिवस के मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह होंगे। शनिवार दोपहर लगभग 2:30 बजे विशेष विमान से जैसलमेर एयरपोर्ट पहुंचे। गृहमंत्री एयरपोर्ट से सीधे सैनिकों की देवी कही जाने वाली सरहदी तनोट माता के मंदिर के लिए रवाना हो गए। गृहमंत्री अमित तनोटमाता की पूजा अर्चना कर देश की कुशलता के लिए प्रार्थना करेंगे।

गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे जैसलमेर रविवार को पूनम सिंह स्टेडियम में कार्यक्रम में लेंगे भाग

उसके बाद वहां स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे। वे सरहद की चौकियों का भी निरीक्षण करेंगे और सरहद से सनसेट का नजारा भी देखेंगे। उसके बाद गृहमंत्री रोहिताश बॉर्डर पर जाएंगे जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा और वहीं जवानों के साथ रात्रि भोजन कर बॉर्डर पर ही स्थित चौकी पर रात्रि विश्राम करेंगे, जो अपने आप में सामरिक दृष्टि से ऐतिहासिक बात है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले न तो कभी यह कार्यक्रम राजधानी से बाहर हुआ और ना ही देश के इतने बड़े नेता ने कभी अग्रिम सीमा चौकियों पर रात्रि विश्राम किया।

गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे जैसलमेर रविवार को पूनम सिंह स्टेडियम में कार्यक्रम में लेंगे भाग

इसी कार्यक्रम के तहत रविवार 5 दिसम्बर को वे विशेष विमान द्वारा सवेरे 7:00 बजे के जैसलमेर के सम रोड स्थित बीएसएफ बटालियन पहुंचेंगे जहां वीर जवानों को संबोधित करेंगे और उन्हें बटालियन द्वारा जोधपुरी साफा पहनाया जाएगा। इसके बाद वे शहर के शहीद पूनम सिंह स्टेडियम पहुंचेंगे जहां बीएसएफ के राइजिंग डे कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। उनके साथ ही बांग्लादेश बॉर्डर गार्ड के चीफ मेजर जनरल शफीनुल इस्लाम भी इस कार्यक्रम के साक्षी बनेंगे। अन्य भी कई विशिष्ट अधिकारी, बीएसएफ के आला अधिकारी,जैसलमेर वासी भी इस कार्यक्रम के साक्षी बनेंगे। इस कार्यक्रम में बीएसएफ के डीजी पंकज कुमार सिंह भी उपस्थित रहेंगे।

गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे जैसलमेर रविवार को पूनम सिंह स्टेडियम में कार्यक्रम में लेंगे भाग

पूनम स्टेडियम में 8:30 बजे कार्यक्रम शुरू होगा जो 3 घंटे तक चलेगा। कार्यक्रम में बीएसएफ द्वारा विभिन्न प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इस अवसर पर बीएसएफ में सराहनीय सेवाएं देने वाले जवानों व उनके परिजनों को सम्मानित किया जाएगा। उसके बाद अमित शाह जवानों को संबोधित करेंगे। 11:30 बजे गृहमंत्री शहीद पूनम सिंह स्टेडियम से रवाना होकर विशेष विमान से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे जैसलमेर रविवार को पूनम सिंह स्टेडियम में कार्यक्रम में लेंगे भाग

कार्यक्रम में यह होगा

कार्यक्रम में बीएसएफ के 13 फ्रंटियर के जवानों ने हिस्सा लिया है जो अपनी प्रस्तुतियां देंगे। इस कार्यक्रम में पुरुष-महिला जवानों की पैदल मार्चिंग की जाएगी उसके बाद डॉग स्क्वायड, हॉर्स स्क्वायड,कैमल स्क्वायड द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएगी। आर्टिलरी रेजिमेंट, एयरविंग व देश का आठवां अजूबा कही जाने वाली कैमल माउंटेन बैंड भी अपने सुमधुर धुनों से हर किसी को मोहित करेगी।

इसी के साथ डॉग-शो,अस्त्र-शस्त्र हैंडलिंग प्रदर्शन,पैरा एडवेंचर प्रदर्शन एवं सीमा भवानी (महिला) व जांबाज दल द्वारा मोटरसाइकिल के साथ भी प्रदर्शन किए जाएंगे। बीएसएफ दिवस के इस कार्यक्रम में सराहनीय सेवा देने वाले जवानों व उनके परिजनों को गृह मंत्री अमित शाह द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इससे पहले भी बीएसएफ को 1 महावीर चक्र, 4 कीर्ति चक्र,13 वीर चक्र,13 शौर्य चक्र, 232 राष्ट्रपति पुलिस वीरता पदक,934 पुलिस वीरता पदक, 3 जीवन रक्षा पदक व 53 सेना मैडल भी मिल चुके हैं।

जवानों का बढ़ाएंगे हौसला

बीएसएफ के 57 वें स्थापना दिवस के अवसर पर देश के गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। वे इस कार्यक्रम में पहुंचकर बीएसएफ के जवानों को संबोधित करते हुए उनका हौसला अफजाई करेंगे और फिर 3 घंटे के कार्यक्रम के बाद वह सुबह 11:30 बजे विशेष विमान से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026