होम आइसोलेटेड पेशेंट पर रखनी होगी कड़ी नजर
जोधपुर, जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता में रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के इंसिडेंट कमांडर व वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कोविड- 19 समीक्षा बैठक हुई। बैठक में जिला कलेक्टर ने सभी इंसिडेंट कमांडर से उनके क्षेत्रों से संबंधित समस्याओं का संज्ञान लिया।
होम आइसोलेटेड पेशेंट पर रखनी होगी कड़ी नजर
जिला कलेक्टर ने इंसिडेंट कमांडर्स को विशेष तौर पर होम आइसोलेशन में रह रहे पेशेंट को नियमित व व्यक्तिगत रूप से निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
अन्य जिलों से आने वाले व्यक्ति से शपथ पत्र भरवाया जाए
जिला कलेक्टर ने एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड आदि स्थानों पर कोविड-19 की गाइड लाईन की पालना को लेकर की गई व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा की अन्य जिलों से आने वाले नागरिकों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव आने के साथ ही उनसे कोविड-19 की गाइड लाइंस के अनुपालन में नियमित समय तक होम आइसोलेशन में रहने की आवश्यकता है, जिसके लिए प्रत्येक व्यक्ति से शपथ पत्र भरवाये जाए।
सेंपलिंग में पेंडेंसी शून्य हो और डाटा फीडिंग अविलंब हो
जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सेंपलिंग की पेंडेंसी शून्य रहे तथा पेशेंट्स की डाटा फीडिंग में विलंब न हो ताकि संबंधित को उचित सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके।
नियम विनियमन की आवश्यकता
बैठक में हिमांशु गुप्ता ने कोविड-19 की गाइड लाईन की अनुपालना के संदर्भ में कहा की आगामी कुछ समय तक सभी संबंधित अधिकारी व इंसिडेंट कमांडर विवाह समारोह व अन्य आयोजनों का औचक निरीक्षण कर सुनिश्चित करें कि वहां कोविड अनुरूप व्यवहार और कोविड-19 गाइड लाईन की पालना की जा रही है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की गाइड लाइंस को ध्यान में रखते हुए नियम विनियमन की कड़ाई से पालना सुनिश्चित की जाए।
पॉजिटिव आने के 24 घंटों में मेडिकल टीम संपर्क सुनिश्चित करें
जिला कलेक्टर ने सभी इंसिडेंट कमांडर और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी व्यक्ति के पॉजिटिव आने के 24 घंटे के भीतर ही उन्हें चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध हो साथ ही मेडिकल टीम व्यक्तिगत रूप से उस व्यक्ति को होम आइसोलेशन संबंधित नियमों की जानकारी दें।
इंसिडेंट कमांडर वार्ड वाइज बैठक करें
कलेक्टर ने बैठक में उपस्थित इंसिडेंट कमांडर को नियमित रुप से वार्ड वाइज बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन बैठकों के माध्यम से सभी संबंधित कोविड-19 महामारी की वास्तविक स्थिति से नियमित रूप से अवगत होंगे जिससे आगे की रणनीति बनाई जा सकती है।
रेंडम सेंपलिंग की रणनीति हो तैयार
जिला कलेक्टर ने बैठक में उपस्थित सीएमएचओ डॉ बलवंत मंडा से रेंडम सेंपलिंग की रणनीति तैयार करने को कहा ताकि आगामी समय के लिए कोविड-19 की वास्तविक स्थिति का आकलन किया जा सके। बैठक में जेडीए आयुक्त डॉ इंद्रजीत यादव, नगर निगम उत्तर आयुक्त आयुक्त राजेन्द्रसिंह कविया, नगर निगम दक्षिण के आयुक्त अरूण पुरोहित, अपर जिला कलेक्टर प्रथम मदनलाल नेहरा, एडीएम सिटी द्वितीय सत्यवीर यादव,एडीएम द्वितीय राजेंद्र डांगा, एडीएम तृतीय हेमेंद्र नागर, मेडिकल कॅालेज के प्रिसिंपल डॉ एसएस राठौड़, सीएमएचओ डॉ बलवंत मंडा, डिप्टी सीएमएचओ प्रीतम एवं सभी इंसीडेंट कमांडर उपस्थित थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews