क्षत्रिय सरगरा विकास संस्था का होली स्नेह मिलन समारोह संपन्न
जोधपुर,क्षत्रिय सरगरा समाज विकास संस्था का होली स्नेह मिलन समारोह सम्पन्न हो गया। प्रवासी राजस्थानी सरगरा समाज द्वारा आयोजित यह समारोह मुंबई के मलाड आई माता वडेर में सम्पन्न हुआ। माया नगरी मुंबई में छठा वार्षिक महोत्सव स्नेह मिलन समारोह प्रतिभावान सम्मान समारोह में महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री श्रेणी के नेता तथा समाज के वरिष्ठ अधिकारी, बिजनेसमैन तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर के समाज बंधु शरीक हुए।
इसे भी पढ़िए- जोधपुर में होगा संभागस्तरीय मारवाड़ युवा महोत्सव
इस दौरान डिप्लोमा डिग्री में अध्ययनरत बच्चे बच्चियों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। सेकेंडरी क्लास के नीचे के विद्यार्तियों को बैग,बुक्स व स्टेशनरी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर नन्हे बच्चों ने रंगा रंग प्रस्तुतियां दीं। मुंबई होली स्नेह मिलन में राजस्थान का सुप्रसिद्ध गैर नृत्य किया गया। राजस्थान जोधपुर से गए साधु संत एंव समाज सेवियों, भामाशाह का कमेटी द्वारा राजस्थानी परंपरा से माला साफा व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। राजस्थान के जाने-माने कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी गई।
यहां क्लिक कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews