holi-affection-meeting-of-jodhpur-press-club-today

जोधपुर प्रेस क्लब का होली स्नेह मिलन आज

जनप्रतिनिधि व अधिकारियों के साथ पत्रकार मनाएंगे पुष्प होली

जोधपुर,रंगो का त्योहार होली पर जोधपुर प्रेस क्लब की ओर से सोमवार को “कलमकारों की होली” कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें शहर के सभी पत्रकार एक मंच पर होली का पर्व मनाएंगे। जोधपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय अस्थाना ने बताया कि सोमवार को होटल चंद्रा इन में सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक कलमकारों की होली कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- बूथ जमीन पर कब्जा का प्रयास करने में हिस्ट्रीशीटर भी शामिल

इस कार्यक्रम में शहर के विभिन्न कलाकार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे। कार्यक्रम में पत्रकारों के साथ शहर के सभी जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी भी शिरकत करेंगे। सचिव शिव प्रकाश पुरोहित ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी पत्रकार, जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी को एक दूसरे को जानने का अवसर मिलता है और आपसी सौहार्द भी बढ़ता है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews