सदर बाजार थाने का हिस्ट्रीशीटर अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार
जोधपुर,सदर बाजार थाने का हिस्ट्रीशीटर अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार।शहर की प्रतापनगर सदर पुलिस ने थाना क्षेत्र में अवैध पिस्टल लेकर घूम रहे सदर बाजार थाने के हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में 9 प्रकरण दर्ज हो रखे है और चालानसुदा है। अब अवैध पिस्टल के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें – ट्रेक्टर ट्राली चुराने का आरोपी गिरफ्तार
थानाधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र तुलसी कॉलोनी रोड पर पुराना नगर निगम के पीछे एक होटल के पास में रहने वाले साउद पुत्र मोहम्मद आरिफ को अवैध पिस्टल के साथ पकड़ा गया। आरोपी सदर बाजार थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ हत्या प्रयास, लूट, मारपीट, जुआ अधिनियम सहित नौ प्रकरण विभिन्न थानों में दर्ज हो रखे हैं।